इंडिया न्यूज,कुरुक्षेत्र । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीग में वोकेशनल विषय को लेकर चर्चा की गई । जिसमें मुख्यतिथि के रूप आए जिला बाल कल्याण समिति कुरुक्षेत्र के चेयरमैन कृष्ण पंचाल का प्रधानाचार्य रणवीर सिंह व इंचार्ज नसीब सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रशांत शर्मा ने किया । कार्यक्रम की शुरूआत में दसवीं कक्षा की छात्रा भारती एवं कीर्तन ने मां सरस्वती की स्तुति की ।

मुख्य अतिथि कृष्ण पांचाल ने छात्र छात्राओं व अभिभावकों को वोकेशनल विषय की गुणवत्ता के संदर्भ में काफी उदाहरणों के साथ समझाया व अपने छात्र जीवन को सभी के साथ सांझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि मैडम उतमजीत कौर ने विद्यार्थियों कों वोकेशनल शिक्षा की महत्ता के बारे में बताया व कृषि एवं ब्यूटी विषय से होने वाले भविष्य में व्यवसाय संबंधी फायदों के बारे में बताया।

इसके उपरांत वोकेशनल टीचर नीलम व मनोज ने आए हुए अतिथियों से सभी विद्यार्थियों को वोकेशनल कीट दिलवाई। इस मौके पर विद्यालय इंचार्ज नसीब सिंह,मैडम निवेदिता, राजेंद्र शर्मा,राजेश कुमार,सरबजीत सिंह,राजेंद्र मलिक,वैजयंती, बबनदीप,अजय कुमार,जगदीप व अन्य मौजूद रहे ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !