India News (इंडिया न्यूज़), Export Preparedness Index-2022,नई दिल्ली: अक्सर सरकारी नौकरी वाले आयोजित परीक्षाओं में केंद्र सरकार के सभी योजनाओं के बारे में पूछे जाते हैं। कुछ ऐसा ही है  EPI-2022  जिसके बारे में आपको जान लेना चाहिए। खबर के अनुसार हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया नीति आयोग ने निर्यात तैयारी इंडेक्स-2022 (Export Preparedness Index-2022) जारी किया।

जिसके तहत तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा बेहतर प्रदर्शन करने वाले अव्वल पांच राज्य हैं। ये राज्य हर कैटेगरी में अव्वल आए हैं. वहीं इंडेक्स में उत्तर प्रदेश सातवें स्थान पर है।

इससे रिपोर्ट से यह समझ आता है  कि देश के किन राज्यों में निर्यात की क्या स्थिति है? क्या संसाधन उपलब्ध हैं? सरकारी मशीनरी उद्योगों को किस तरह सपोर्ट कर रही है? नीति आयोग चाहता है कि इस रिपोर्ट में निहित तथ्यों के आधार पर राज्य अपने अंदरूनी सिस्टम में सुधार करें, जिससे निर्यात बढ़े.

कौन सा राज्य कितने नंबर पर

इंडेक्स के अनुसार, उत्तराखंड ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है. छोटे राज्यों में गोवा टॉप पर है. वहीं मध्य प्रदेश 2 वें तथा राजस्थान इस सूची में 13वें स्थान पर काबिज है. झारखण्ड-बिहार क्रमशः 20 वें, 22 वें स्थान पर हैं. 36 वें एवं अंतिम पायदान पर लक्षद्वीप है. हिमालयी राज्यों में मिजोरम अंतिम पायदान पर है. केंद्र शासित राज्यों में दादर नागर हवेली, दमन एवं द्वीव अंतिम पायदान पर हैं.

यह भी पढ़ें: देश में 60 हजार अमृत सरोवरों का निर्माण हुआ, 50 हजार पर चल रहा काम, पीएम ने मन की बात में कहा