India News (इंडिया न्यूज), IG DK Panda : आपने भगवान कृष्ण के कई भक्तों को देखा और सुना होगा। हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिस पर शायद आपको यकीन न हो। कहानी यूपी पुलिस के एक आईजी की है।  जो
जो UPSC क्रैक करने आईपीएस बना पर अपने पद रहते हुए कृष्ण की राधा बन गए। यूपी पुलिस के इस आला अधिकारी ने सोलह श्रृंगार करके ऑफिस जाना शुरू किया। आपको बता दें कि यूपी पुलिस के पूर्व आईजी डीके पांडा यानी देवेंद्र किशोर पांडा मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। 1971 बैच के आईपीएस डीके पांडा ने वर्ष 2005 में कृष्ण की दूसरी राधा बनकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने खुद को कृष्ण का प्रेमी घोषित किया था और यह भी घोषित किया था कि वह एक महिला हैं। उनके इस रूप ने यूपी पुलिस को काफी शर्मिंदगी भी पहुंचाई थी।

वर्ष 1991 में बन गए थे राधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएस डीके पांडा ने खुद बताया था कि वह वर्ष 1991 में ही राधा बन गए थे। एक दिन भगवान कृष्ण उनके सपने में आए और उनसे कहा कि वह पांडा नहीं बल्कि उनकी राधा हैं, उनकी प्रेमिका हैं। डीके पांडा ने वर्ष 1991 से 2005 तक अपने इस रूप को छिपाए रखा। वह चोरी-छिपे राधा बनते थे। लेकिन वर्ष 2005 में उनका यह रूप सार्वजनिक हो गया। डीके पांडा पद पर रहते हुए नवविवाहिता की तरह बालों में सिंदूर, माथे पर बिंदी, हाथों में मेहंदी और चूड़ियां, कानों में बालियां, नाक में नथ, पीला सलवार कुर्ता, पैरों में घुंघरू पहनते थे।

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 5 लाख रुपये तक का लोन, जानिए ब्याज दर | India News

2007 में ही होना पड़ा रिटायर

आईजी डीके पांडा का कृष्ण के प्रति प्रेम समय के साथ बढ़ता गया और एक समय ऐसा आया जब वह ड्यूटी के दौरान भी पुलिस की वर्दी के साथ 16 श्रृंगार करने लगे। इसके चलते जब भी यूपी पुलिस की टीम कहीं जाती तो लोग उनका मजाक उड़ाते और कहते कि राधा आ रही है। यूपी पुलिस और सरकार की इतनी आलोचना हुई कि उन्हें वर्ष 2005 में वीआरएस लेना पड़ा। जबकि उन्हें वर्ष 2007 में ही रिटायर होना पड़ा था।

Job Vacancy News: Central Bank of India में इतने पदों पर निकाली भर्ती | India News