India News (इंडिया न्यूज़), Al Pacino , दिल्ली: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अल पचीनो की गर्लफ्रेड नूर अल्‍फल्‍लाह ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। जिसका नाम कपल ने रोमन पचीनो रखा है।

पहले से है तीन बच्चों के पिता

बता दें कि हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो इससे पहले तीन बच्‍चों के पिता हैं। अल पचीनो सबसे पहले एक्‍स गर्लफ्रेंड जान टैरंट के साथ 33 साल की बेटी जूली मैरी के पिता बने थे। इसके अलावा एक्‍स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो के साथ 22 साल के जुड़वां एंटोन और ओलिविया के पिता हैं।

चौथी बार पिता बने अल पचीनो’ 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो ने बीते महीने मई में बताया था कि जल्द ही उन्की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह की डिलीवरी जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में होगी। और वे अपने  चौथे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: नेपाल में माता सीता से जुड़े डायलॉग हटाने के बाद फिल्म ‘आदिपुरुष’ हुई रिलीज