India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush , दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास इन दिनों अपनी रामायण पर बेस्ड अपकमिंग फिल्म आदिपुरुषरुष’ के लेकर हर जगह चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में दोनों इस समय जी जान से लगे हुए हैं। बता दें, ये फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून से रिलीज होने वाली है, यानि अब आदिपुरुष की रिलीज में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। वही दूसरी तरफ फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

इस बीच कृति और प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल खबर आ रही है की ‘आदिपुरुष’ ने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू और सेटलाइट्स राइट्स बेच 432 करोड़ रुपये कमा लिए है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के अनुसार,फिल्म का टोटल बजट 500 करोड़ रुपये है। जबकि थिएटर में रिलीज होने से पहले फिल्म ने कुल बजट का 85% हिस्सा रिकवर कर लिया है।

भारत में एडवांस बुकिंग शुरु

बता दें, आदिपुरुष’ की भारत में एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। जिसकी जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते कृति सेनन और प्रभास के टैग कर कैप्शन में,”इस एपिक फिल्म का अनुभव करने वाले पहले शख्स बनें। इस रविवार से आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग ओपन हो रही है” लिख किया है।

नहीं थम रहे फिल्म को लेकर विवाद

वही दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। दरअसल बता दें, सबसे पहले फिल्म के पोस्ट फिर ट्रेलर और अब फिल्म के लेकर नही बल्कि फिल्म के डायरेक्टर को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल हाल ही में फिल्म के कृति सेनन डायरेक्टर ओम राउत के संग तिरुपति वेंकेंटेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे। और दर्शन करने के बाद वहां से जाते हुए मंदिर के बाहर ओम राउत ने कृति सेनन को किस किया। जिसकी वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गाया है।

यह भी पढ़ें: फिल्म एनिमल का प्री-टीजर हुआ रिलीज, हाथ में कुल्हाड़ी लिए खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर