India News (इंडिया न्यूज़), 69th National Film Awards: दिल्ली में आज यानि 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) का आयोजन किया गया, जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान दिए। बता दें कि इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जब आलिया स्टेज पर पहुंची तो उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी पत्नी को कैमरे में कैप्चर करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शादी की साड़ी में स्टेज पर पहुंचीं आलिया भट्ट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के लिए अपने पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली पहुंची थी, जहां एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा लिया। दरअसल, इस खास दिन के लिए आलिया ने अपनी सबसे खास आउटफिट को चुना।
इस समारोह में आलिया भट्ट अपनी शादी की साड़ी पहनकर पहुची थीं, जिसके लिए अब हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर आलिया के इस लुक के वीडियोज भी तेजी से वायरल हो रहें हैं।
रणबीर ने यूं किया आलिया को फोन में कैप्चर
वहीं, जब आलिया भट्ट स्टेज पर अपना नेशनल अवॉड लेने पहुंची तो सबसे पहले उन्होंने स्टेज को चूमा और फिर आगे बढ़े। इस दौरान ऑडियंस में बैठे रणबीर कपूर अपनी पत्नी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही उनके चेहरे पर पत्नी को सम्मान मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।
बता दें कि आलिया अपनी शादी की साड़ी में अवॉर्ड लेते हुए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान आलिया ने अपना लुक बालों में बन, मैचिंग ज्वेलरी और बालों में बन बनाकर पूरा किया था। इसके अलावा आलिया ने अपने बालों में सफेद गुलाब भी लगाए हुए हैं।
ये सितारे भी समारोह में हुए शामिल
आलिया भट्ट के अलावा इस समारोह में अल्लू अर्जुन, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, करण जौहर, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, आर माधवन भी शामिल हुए थे।