India News(इंडिया न्यूज़), Nitish Bharadwaj :  महाभारत में ‘श्रीकृष्ण’ का किरदार निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज की निजी जिंदगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाकर फैंस के दिल जीत लिया था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह काफी परेशान चल रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ‘श्रीकृष्ण’ के जीवन में भीषण गृहयुद्ध चल रहा है। दरअसल, नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता गेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। नितीश ने पत्नी स्मिता के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, जिसमें उन पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

मशहूर एक्टर की शादीशुदा जिंदगी का दर्द

टीवी शो महाभारत में ‘श्रीकृष्ण’ का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर नितीश भारद्वाज ने साल 1991 में मोनिशा पाटिल से शादी की थी। इनके 2 बच्चे हैं। 2005 में दोनों का तलाक हो गया। मोनिशा अपने दोनों बच्चों को लेकर नितीश भारद्वाज से दूर चली गईं। उसके बाद उन्होंने साल 2009 में स्मिता गेट से दूसरी शादी की। दोनों की जुड़वां बेटियां हैं। वहीं, साल 2019 में नितीश भारद्वाज अपनी दूसरी पत्नी स्मिता से अलग हो गए हैं। नितीश भारद्वाज पर उनकी दूसरी पत्नी स्मिता ने कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद एक्टर ने भी जमकर पलटवार किया था।

पड़ोसी के खेतों में करता था ऐसा कांड, लाखों की कर डाली कमाई, हालत देख हरियाणा पुलिस की भी आंखे रह गईं फटी

पत्नी पर लगाया था मानसिक उत्पीड़न का आरोप

नितीश भारद्वाज ने अपनी दूसरी पत्नी स्मिता गेट को झूठा बताया था। उन्होंने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। नीतीश ने कहा था कि उनकी दूसरी पत्नी ने जुड़वा बेटियों का अपहरण कर लिया है और वह एक पिता को अपनी बेटियों से मिलने नहीं देती है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी दूसरी पत्नी स्मिता गेट ने मुझे विक्की डोनर बना दिया है। 13 साल तक हमारे बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं था। वह बच्चों को मुझसे बंधन में नहीं बंधना चाहती थी।

हमारे बीच नहीं था कोई शारीरिक संबंध

एक्टर ने अपना दर्द ब्यान करते हुए कहा था कि स्मिता मुझसे सिर्फ पैसे चाहती थी। उसने मुझे एटीएम की तरह ट्रीट किया। उसने पहले मुझसे बच्चे पैदा किए और फिर मुझे विक्की डोनर बना दिया। जब भी मैं उसके पास जाता तो वह मुझे दूसरे कमरे में भेज देती। हमारे बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं था स्मिता ने उनसे तीसरी शादी की थी। स्मिता के पहले पति ने कहा कि उसे पति-पत्नी के बंधन में रहना पसंद नहीं था। वह शादी को तोड़े बिना शादीशुदा जिंदगी जीना चाहती थी। ऐसे में वह अपने हर पति को छोड़कर यहां आ जाती।

CM Rekha Gupta: ये लो आ गया महिला समृद्धि योजना पर बड़ा अपडेट, किसे मिलेंगे दिल्ली में 2500 रुपये और किन्हें नहीं! यहां ले पूरी जानकारी