India News (इंडिया न्यूज़), Movie On Sidhu Moosewala: पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस उनके गानों के जरिए उन्हें याद करते है। उनके गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पंजाब और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं, अब इस घटना को एक बार फिर फैंस के बीच जिंदा करने की तैयारी हो रही है। जी हां, खबर है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है।

सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

जानकारी के मुताबिक, दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर निर्देशक और स्क्रीन राइटर गुरु श्रीराम राघवन के द्वारा बनाई जाएगी, जिन्हें ‘अंधाधुन’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’, और ‘स्कूप’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ये फिल्म ‘हू किल्ड मूसेवाला’ पर आधारित होगी। श्रीराम राघव को किताब पर फिल्म बनाने के राइट्स मिल गए हैं। इस फिल्म में सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उसके बात हुई जांच पड़ताल को काफी बारीकी से दिखाया जाएगा।

बता दें कि ‘हू किल्ड मूसेवाला’ में सिद्धू मूसेवाला की रहस्यमय तरीके से दिन दहाड़े हुई हत्या की हर परत को बताया गया है। किताब में सिधू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिधू के लाइफ में अपराध, पॉपुलैरिटी और ट्रैजडी का रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी बताती है।

किसने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या 22 मई 2022 को दिन-दहाड़े बीच सड़क पर हुई थी। तब हत्यारों ने सिंगर के शरीर को गोलियों के छल्ली कर दिया था। इस घटना में लंबी कानूनी चांज पड़ताल चली। मामला एएनआई तक के पास पहुंच गया, जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। बताया गया कि सिंगर की हत्या का मास्टरमाइंड लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ है। चार्जशीट के अनुसार बरार ने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।

 

Read Also: