India News (इंडिया न्यूज), Hyderabad Pushpa 2 Premiere : मेगा स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस का क्रेज एक अलग ही लेवल पर है। फैंस बेसब्री के साथ ‘पुष्पा 2’ फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। असल में पूरा मामला बुधवार रात है, जहां पर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस थिएटर के बाहर जुटे हुए थे। इसी बीच लोगों में धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें कई लोग गिर पड़े, जिससे कुछ घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को भी हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां पर एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
अब संध्या थिएटर में मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ फैंस को बेहोश देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन के देर से पहुंचने के कारण फैंस की भीड़ बढ़ गई थी, जिससे स्थिति बिगड़ गई। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ गुरुवार 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
फैंस को संभालने में हुई दिक्कत
हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। यहां पर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन के पहुंचने की वजह से स की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। हालांकि, सिक्योरिटी और पुलिस की कमी के कारण स्थिति संभालने में दिक्कत हुई। फैंस को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
डिप्टी कमिश्नर ने स्क्रीनिंग कैंसिल करने का दिया आदेश
बता दें कि बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ने सुरक्षा कारणों के चलते फिल्म की आधी रात और सुबह की स्क्रीनिंग कैंसिल करने का आदेश दिया है। सरकार ने प्रीमियर के लिए सुबह 9:30 बजे से लेकर 5 दिसंबर की रात तक स्क्रीनिंग की इजाजत दी थी। तेलंगाना सरकार ने 8 दिसंबर तक सिंगल स्क्रीन थिएटरों में टिकट की कीमत 150 रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी। पुष्पा 2 तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। इसके अलावा ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हो रही है। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, पहली तस्वीर आई सामने