India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Eid Celebration: हमेशा आकर्षक और बहुमुखी एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपने फैंस को निराश करने में कभी विफल नहीं होते हैं, चाहे वह उनकी फिल्मों या किसी अन्य अवसर के साथ हो। आज, ईद के शुभ दिन पर, आमिर खान अपने बेटों जुनैद खान (Junaid Khan) और आजाद राव खान (Azad Rao Khan) के साथ गर्मजोशी से शुभकामनाएं देने और अपने फैंस व पैपराज़ी के साथ खुशी का दिन मनाने के लिए बाहर निकले हैं।

आमिर खान, जुनैद खान और आजाद राव खान ने दी ईद की मुबारकबाद

ईद 2024 के अवसर पर, आमिर खान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपने प्रशंसकों और पैपराज़ी के साथ अपने बेटों, जुनैद खान और आज़ाद राव खान के साथ दिन मनाने के लिए समय निकाला। एक्टर ने अपने बेटों के साथ पैपराज़ी के लिए पोज़ दिए और अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी लीं। बता दें कि आमिर खान ने इस दिन को मनाते हुए पैपराजी और फैंस को मिठाई भी बांटी है। इस दौरान आमिर खान सफेद कुर्ते और पजामा पहने तीनों लोग खुशी-खुशी लेंसमैन के लिए तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहें हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमेरिकी-भारतीय महिला संग शादी की अफवाहों के बीच Diljit Dosanjh ने दिया पहला रिएक्शन, लिखा क्रिप्टिक पोस्ट – India News

आमिर खान का वर्कफ्रंट

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। अब इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आएंगे।

डॉन 3 का लुक छोड़ इस नए अवतार में नजर आए Ranveer Singh, पत्नी Deepika Padukone ने किया रिएक्ट – India News

जुनैद खान का डेब्यू

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘महाराज’ से बॉलीवुड में जुनैद खान डेब्यू करने जा रहें हैं। वह इन दिनों सई पल्लवी के साथ अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रहें हैं, जो जापान में आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

बेटी Rasha संग Raveena Tandon ने घृष्णेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के किए दर्शन, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद – India News