India News (इंडिया न्यूज), Abhinav Shukla And Rubina Dilaik: जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति और टीवी पर काम कर चुके एक्टर अभिनव शुक्ला को कुछ ही समय पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से उनकी जान लेने की धमकी मिली है। बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज की आलोचना करने के बाद अभिनव को ये धमकी दी गई है। हाल ही में रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में आसिम रियाज दिखाई दिए थे। उन्होंने रुबीना के साथ शो होस्ट किया इसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस रुबीना पर कुछ गलत कह दिया। आसिम ने रुबीना को कहा कि वो ये शो के बिलकुल भी लायक नहीं हैं क्योंकि ये कोई टीवी शो नहीं है।
रुबीना दिलैक का रिएक्शन भी आया सामने
अभिनव शुक्ला ने जब से आसिम रियाज पर कमेंट किया तभी से उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान लेने जैसी धमकियां मिल रहीं हैं। इस बारे में अभिनव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सारे स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें गालियां और धमकियां लिखी थीं। अब रुबीना दिलैक ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अभिनव को दिए गए धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कहा कि वो कमजोर नहीं हैं। रुबीना दिलैक ने लिखा, “मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो।” इससे पहले अभिनव शुक्ला ने एक्स पर इस परेशान करने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया था। अभिनव को यह मैसेज इंस्टाग्राम डीएम पर मिला था। अंकुश गुप्ता नाम के यूजर ने अभिनव को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाई गई है।
अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी
अंकुश गुप्ता ने लिखा, “मैं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से हूं। मुझे पता है तुम कहा रहते हो। क्या मुझे आना चाहिए? जैसे सलमान खान को गोली मारी गई थी, वैसे ही मैं तुम्हारे घर आऊंगा और तुम्हें एके-47 से गोली मार दूंगा।” इसके साथ ही धमकी देने वाले ने अभिनव शुक्ला की फैमिली को भी निशाना बनाते हुए धमकी दी। मैसेज में लिखा था, “यह आखिरी चेतावनी है। इससे पहले कि तुम आसिम के बारे में कुछ कहो, तुम्हारा नाम लिस्ट में होगा। लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है।”
अभिनव शुक्ला ने दर्ज कराई शिकायत
एक्टर अभिनव शुक्ला ने तुरंत ही अपराधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो अपलोड किया। चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी! यह व्यक्ति चंडीगढ़/मोहाली का लगता है। कृपया सख्त और तत्काल कार्रवाई करें। जो कोई भी इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया रिपोर्ट करें।”
Abhinav Shukla And Rubina Dilaik