India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Actor Will Conduct A Havan For World in Maha Kumbh: राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में कई कॉमिक रोल करके दर्शकों को खूब हंसाया है। राजपाल यादव की एक्टिंग के लोग काफी दिवाने हैं। बता दें कि एक्टर राजपाल यादव हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे हैं। रिपोर्ट में बताया कि वहां पहुंचकर एक्टर ना सिर्फ त्रिवेणी नदी में पवित्र डुबकी लगाएंगे बल्कि अपने आध्यात्मिक गुरु के आशीर्वाद से संगम की रेती पर सवा करोड़ मिट्टी के शिवलिंग बनाकर विश्व कल्याण की प्रार्थना भी करेंगे।

प्रयागराज पहुंचकर एक्टर ने अधिकारी से की मुलाकात

आपको बता दें कि इन सबके बीच एक्टर राजपाल यादव भी प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचकर कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से मुलाकात की। उन्होंने दादा शिष्य मंडल द्वारा आयोजित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के लिए जमीन और सुविधाओं के लिए औपचारिक आवेदन किया है।

Samantha Ruth Prabhu के पिता जोसेफ प्रभु का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

विश्व कल्याण की कामना करते हुए करेंगे हवन

इस बारे में एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि इस बार सवा करोड़ शिवलिंग बनाने के महायज्ञ के जरिए विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। एक्टर ने आगे कहा कि यह ऐसी आध्यात्मिक नगरी है। यहां न सिर्फ मन को शांति मिलती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। बता दें कि एक्टर साल 2002 से हर साल हर महाकुंभ और माघ मेले में प्रयागराज आते रहे हैं और गंगा स्नान के बाद अनुष्ठान कर सभी के कल्याण की कामना करते हैं। उन्होंने दुनिया भर के लोगों से महाकुंभ प्रयागराज में आकर आध्यात्मिक वैभव देखने की अपील की है।

National Cinema Day पर दर्शकों को मिली बड़ी खुशखबरी, केवल 99 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं ये 8 सुपरहिट फिल्में

महाकुंभ में किए जा रहे कार्यों की सराहना

एक्टर राजपाल यादव के मुताबिक, इस आध्यात्मिक मेले में कई फिल्मी सितारें भी आस्था की डुबकी लगाने आएंगे। उन्होंने महाकुंभ में हो रहे कार्यों की सराहना भी की है। इस बार महाकुंभ का बहुत महत्व है। एक्टर का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। बता दें कि एक्टर राजपाल यादव ने अपने करियर में मालामाल, प्यार तूने क्या किया, हंगामा, अपना सपना मनी-मैन, चुप चुपके, हेरा फेरी, भूल भुलैया समेत कई फिल्में दी हैं।