India News (इंडिया न्यूज़), Rashami Desai on Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी के कई सितारे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। कई बार सेलेब्स ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं कि लोग अवाक रह गए। अब टेलीविजन की तपस्या यानी रश्मि देसाई ने कास्टिंग काउच की अपनी कहानी बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि शख्स उन्हें बेहोश करना चाहता था।
16 साल की थी खूबसूरती
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपने साथ हुई भयावह घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जब मैंने जाकर देखा तो वहां उस आदमी के अलावा कोई नहीं था। उस समय मेरी उम्र 16 साल थी। उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की लेकिन मैं किसी तरह वहां से निकल पाई।’
मां ने मुझे थप्पड़ मारा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैंने ये पूरी बात अपनी मां को बताई। मां अगले दिन उस आदमी से मिलने मेरे साथ गईं। मां ने उस आदमी को सबक सिखाने के लिए उसे थप्पड़ मारा। हालांकि ये घटना कई साल पहले हुई थी, लेकिन ये आज भी दिमाग में ताजा है।
तपस्या के नाम से हुईं मशहूर
रश्मि देसाई एक मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं। उतरन सीरियल में तपस्या के रोल ने उन्हें टीवी सीरियल्स की क्वीन बना दिया। इसके अलावा वो परी हूं मैं, रावण और ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है। शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो रश्मि ने साल 2012 में उतरन के को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी। लेकिन चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रश्मि का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा। यहां तक कि बॉयफ्रेंड अरहान खान भी ‘बिग बॉस 13’ में आए थे। दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई और सलमान ने अरहान की पोल खोली। फिलहाल एक्ट्रेस ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया है।