India News (इंडिया न्यूज), Actress Ishika Taneja: पूर्व ब्यूटी क्वीन और फिल्म ‘इंदु सरकार’ में अपने किरदार से पहचान पाने वाली इशिका तनेजा ने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान पवित्र स्नान किया और आध्यात्मिक राह अपनाने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से दीक्षा भी ग्रहण की।
मैं साध्वी नहीं, गौरवान्वित सनातनी हूं- इशिका
इशिका तनेजा ने अपने नए जीवन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं कोई साध्वी नहीं हूं, बल्कि एक गौरवान्वित सनातनी हूं। महाकुंभ में दैवीय शक्तियां हैं और मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि मैंने शंकराचार्य से गुरु दीक्षा प्राप्त की। इससे मुझे जीवन की दिशा मिली है।” उन्होंने बताया कि वह अब सेवा के मार्ग पर हैं और आध्यात्म के करीब रहकर समाज के लिए कार्य करेंगी।
‘महिलाओं को छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए’- इशिका
फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में काम कर चुकीं इशिका ने कहा कि अब वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपनी फिल्मी यात्रा को ‘अस्थायी’ बताया और कहा, “महिलाएं छोटे कपड़े पहनने और डांस करने के लिए नहीं बनी हैं। वे सनातन धर्म की सेवा के लिए बनी हैं।” उनका मानना है कि अब वह अपने असली घर लौट आई हैं और अध्यात्म के माध्यम से अपने जीवन को एक नई दिशा दे रही हैं।
राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान
इशिका तनेजा ने 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था और सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया। 2016 में उन्हें भारत की 100 महिला अचीवर्स में शामिल किया गया था और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
अभिनय से लिया संन्यास
हालांकि, अभिनय को छोड़ने के बावजूद इशिका तनेजा ने संकेत दिया कि वह भविष्य में फिल्म निर्माण में कदम रख सकती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं अब फिल्मों में अभिनय नहीं करूंगी, लेकिन भविष्य में फिल्में बना सकती हूं।” उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इशिका तनेजा का फिल्मी करियर छोड़ आध्यात्म की ओर जाना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला फैसला है। उन्होंने जिस तरह से सनातन धर्म के प्रति अपनी निष्ठा जताई है, वह उनके नए जीवन की शुरुआत को दर्शाता है।