India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। “महाकुंभ का महामंच” कार्यक्रम में देश भर से बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं और अपने जीवन के व्यक्तिगत अनुभव और सनातन धर्म पर अपने विचार साझा कर रही हैं। इसी कड़ी में इस मंच पर बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा भी पहुंची और उन्होंने भी अपने अनुभव साझा किए।

अदा शर्मा के लिए क्या है सनातन धर्म?

अदा शर्मा ने सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने परिभाषित करने की कोशिश की कि उनके लिए सनातन धर्म क्या है। उन्होंने कहा- “ईमानदरी से अपने कार्य को करते जाना सनातन धर्म हैं। आप एकंर हैं और ईमानदारी से एंकरिंग कर रहे हैं, मैं एक एक्टर हूं और ईमानदारी से अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं, मैं सेट पर टाइम से जा रही हूं, मैं किसी को परेशान नहीं कर रही हूं और लोगों के जीवन में खुशियां भरने की कोशिश कर रही हूं तो वो सनातन धर्म है।”

आगे उन्होंने कहा- “पशु-प्राणी से प्रेम करो, जो आपके परिवार के नहीं हैं यानि बाहर वाले हैं उनसे प्यार करो। धरती पर हर जीव को अपना समझने का भाव है सनातन धर्म है। क्योंकि तभी आप प्रेम कर सकेंगे और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।”

नॉनवेज खाने पर उठाए सावल

अदा एक एनिमल लवर हैं। इस प्रेम भाव के चलते उन्होंने सनातन पर बात करते हुए नॉनवेज खाने वालों पर भी एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि आप अपने घर के पेट-डॉग के साथ प्रेम भाव रख सकते हो तो दुनिया के बाकी जानवरों से क्यों नहीं। अगर समुद्र में कोई मछली है तो वो भी एक जीव है, उसकी भी अपनी भावनाएं हैं तो आप किसी को कैसे खा सकते हो! एक हाथी का बच्चा बिलकुल एक इंसान के बच्चे बराबर ही है। उन्होंने कहा कि सनातन से प्रभावित होकर उनके कई दोस्तों ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है। अब वे शाकाहारी हो गए हैं।