India News(इंडिया न्यूज), Adah Sharma In Shiv Avatar: महाशिवरात्रि शुरू होने से पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में अदा शर्मा भगवान शिव की नृत्य मुद्रा ‘नटराज’ के पोज में नजर आ रही हैं और शिव तांडव स्तोत्र गा रही हैं। वीडियो देखने के बाद फैन्स उनकी भक्ति और कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें ‘असली सनातनी’ कहा है। अदा शर्मा इससे पहले भी कई बार शिव तांडव गाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज लोगों को और भी ज्यादा पसंद आ रहा है।
तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं अदा शर्मा
38 से ज्यादा बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं अदा शर्मा एक तमिल ब्राह्मण परिवार से आती हैं। धार्मिक आस्था रखने वाली अदा अक्सर भगवान शिव की भक्ति में लीन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने समुद्र किनारे भगवान शिव के अवतार में फोटोशूट कराया था, जिसमें वे हाथ में शंख और पास में त्रिशूल लिए खड़ी नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘हर हर महादेव’ लिखा, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया और उन्हें ‘सनातनी हीरोइन’ तक कह दिया।
‘द केरला स्टोरी’ से मिली बड़ी पहचान
अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में हॉरर फिल्म ‘1920’ से की थी, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने ‘फिर’, ‘हम हैं राही कार के’, ‘हर्ट अटैक’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 2023 में आई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में लीड रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और यह फिल्म सुपरहिट रही।
ओटीटी पर भी छा चुकी हैं अदा शर्मा
फिल्मों के अलावा अदा शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई थी। एक्टिंग के अलावा अदा एक बेहतरीन डांसर और सिंगर भी हैं, जो अक्सर अपनी कला सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अदा शर्मा का यह नया वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिव तांडव गाते हुए नटराज मुद्रा में दिख रही हैं। महाशिवरात्रि से पहले यह वीडियो लोगों के बीच भक्ति और उत्साह का संचार कर रहा है, और फैन्स उन्हें असली सनातनी कहकर सम्मान दे रहे हैं।