India News (इंडिया न्यूज), Aditi Sharma Secretly Married: ‘ये जादू है जिन्न का’ और ‘अपोलीना’ जैसे टीवी शो से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अदिति शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि अदिति ने उनसे गुपचुप तरीके से शादी की थी और अब महज चार महीने बाद ही वो तलाक मांग रही हैं। अभिनीत ने एक्ट्रेस पर अपने को-स्टार के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है। इंडिया फोरम से बात करते हुए अभिनीत कौशिक ने बताया कि अदिति शर्मा ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि ये शादी सीक्रेट रहेगी। उन्होंने कहा- ‘हम रिलेशनशिप में थे और ज्यादातर लिव-इन में रहते थे। उनके आस-पास के सभी लोग, उनके को-स्टार और हर कोई हमारे बारे में जानता था। मैं उनका मैनेजर बनकर उनका काम, उनकी मीटिंग्स, उनका इंस्टाग्राम, उनके कोलैब्स, सब कुछ मैनेज करता था। हमने पिछले साल साथ रहना शुरू किया और फिर नवंबर में शादी कर ली।’
गुपचुप शादी रचाने की रखी शर्त
अभिनीत कौशिक ने आगे कहा- ‘वह पिछले डेढ़ साल से मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी और मैं उससे कहता था कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं। रिलेशनशिप की शुरुआत में मैं शादी के लिए ज्यादा उत्साहित था, लेकिन फिर बाद में परिवार में कुछ बातें होने के बाद मैं निराश हो गया और तैयार नहीं था, लेकिन फिर उसने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। डेढ़ साल तक उसने मुझ पर शादी का दबाव बनाया, जिसके बाद मैं राजी हो गया। फिर हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली। उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को इस बारे में पता नहीं चलना चाहिए।’
परिवार वाले शादी में रहे मौजूद
अदिति शर्मा के पति होने का दावा करने वाले कौशिक ने कहा- ‘शादी एक कमिटमेंट थी और आप जानते हैं कि एक पार्टनर के तौर पर आप अपने पार्टनर के लिए सब कुछ करते हैं, चाहे वह कुछ भी हो, आप उनके करियर और हर चीज में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं। इसलिए उसने जो भी कहा, मैंने हामी भर दी।’ अभिनीत ने आगे कहा- ‘हमने अपने घर में उसके भाई-बहन, मेरे भाई-बहन, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी की। हमारे पास दो पुजारी थे, यह पूरी रस्मों के साथ हुआ, सब कुछ 3-4 दिन का था। मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं।’
अभिनीत ने लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
अभिनीत कौशिक ने अदिति शर्मा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस का उनके शो अपोलोना के को-एक्टर समर्थ गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है। अभिनीत ने यह भी दावा किया कि रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद अदिति ने उनकी शादी को अमान्य और मॉक ट्रायल करार दिया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने तलाक मांगते हुए अभिनीत से 25 लाख रुपये की मांग भी की है। अभिनीत कौशिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अदिति शर्मा के साथ अपनी एक कोजी फोटो भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरी पत्नी अदिति शर्मा से मिलिए।’ वहीं, एक्ट्रेस ने अभी तक इन आरोपों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।