India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Roy Kapur Birthday: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपने चार्मिंग लुक्स और शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है। एक्टर इंडस्ट्री में 14 सालों से एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने एक्शन से लेकर रोमांटिक तक कई तरह की फिल्में की हैं, लेकिन पिछले 10 सालों से एक्टर ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। इसके बावजूद वो आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं। आज यानी 16 नवंबर को आदित्य अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आज हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताएंगे।

इस फिल्ड में बनाना चाहते थे करियर

आदित्य रॉय कपूर बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली थी। हालांकि, उनकी मां उनके स्कूल में होने वाले नाटकों का निर्देशन किया करती थीं। जिसके बाद उनकी रुचि क्रिकेट से हटकर एक्टिंग की ओर हो गई और उन्होंने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया।

Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय टेलीविजन की रानी’

कब किया बॉलीवुड डेब्यू

आदित्य रॉय कपूर ने साल 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं बल्कि सपोर्टिंग रोल में थे। इसके बाद वह ‘गुजारिश’ और ‘एक्शन रिप्ले’ जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें लोकप्रियता साल 2013 में रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था। फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। वहीं, 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद एक्टर ने फितूर, दावत-ए-इश्क, ओके जानू, कलंक, मलंग, सड़क 2, गुमराह जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हुई।

गुरु नानक जयंती पर लोगों की सेवा में जुटे ये सेलेब्स, निमरत कौर ने बनाया ‘कड़ा प्रसाद’ तो दिलजीत दोसांझ पहुंचे गुरुद्वारे