India News (इंडिया न्यूज), Adnnan Sami On Operation Sindoor: आज सुबह भारत ने आंतकवादी देश पाकिस्तान को उसकी ओकात याद दिला दी। इसके बाद से ही देशभर के लोगों को पहलगाम हमले के बाद सुकून मिला है। सेलेब्स से लेकर सिंगर तक हमले पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अब इस एयर स्ट्राइक के बाद गायक अदनान सामी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अदनान शामी पहले पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे लेकिन अब उन्होंने भारत की नागरिकता ले ली है इसलिए अब वे पूरी तरह भारतीय हैं। अदनान ने साल 2016 में भारतीय नागरिकता ली थी। 2016 से पहले उनके पास कनाडा और पाकिस्तान की दोहरी नागरिकता थी।
अदनान सामी ने दिया रिएक्शन
हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपना रिएक्शन दिया है। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को सुबह 1.05 बजे से 1.30 बजे तक चलाया गया, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की बात सामने आई। अब सेना की सफलता के बाद अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जय हिंद!! #ऑपरेशन सिंदूर’ जिसमें उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना पुरजोर समर्थन दिखाया।
पाकिस्तानी टीवी एंकर पर भी किया कटाक्ष
उन्होंने एक पोस्ट कर पाकिस्तानी टीवी न्यूज पर भी कटाक्ष किया, जिसमें लिखा था ‘पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर अभी!! आआल इज वेल!!’ आज अदनान ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनकी प्रतिक्रिया देखकर हर पाकिस्तानी आहत होगा जबकि भारतीय लोग बेहद खुश होंगे। गायक ने सेना की कार्रवाई के बाद लगातार कई एक्स-पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत ‘जय हिंद’ से की और इस पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर पोस्ट की है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर का मीम पोस्ट किया और पड़ोसी देश का मजाक उड़ाया।
RSS को भूल जाओ- अदनान सामी
अदनान यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, सिंदूर से तंदूर तक.. उन्होंने शेयर की एक पोस्ट में… RSS को भूल जाओ.. ASS को बचाओ… आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना पर कड़े शब्दों में ऑपरेशन की तारीफ करने से पहले अदनान सामी ने 4 मई को एक स्टोरी भी शेयर की थी।
पहले भी आया है रिएक्शन
उस स्टोरी में सामी ने कहा था, ‘बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत गलियों में घूमते हुए मेरी मुलाकात कुछ बेहद क्यूट पाकिस्तानी लड़कों से हुई… उन्होंने कहा ‘सर, आप बहुत किस्मत वाले हैं.. आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया.. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं… हमें अपनी सेना से नफरत है… उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है!!’ मैंने जवाब दिया, मुझे पता था।’ इससे पहले अदनान ने पहलगाम पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और आतंकियों की हरकत को शर्मनाक बताया था। वैसे आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अदनान सामी ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनकी जड़ें पेशावर में हैं और उनका लाहौर से कोई संबंध नहीं है।