India News (इंडिया न्यूज़), Chhavi Mittal Fights a New Illness: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद नई बीमारी से लड़ रही हैं। कैंसर सर्वाइवर छवि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बीमारी के बारे में बताया है।

छवि मित्तल ने पोस्ट शेयर कर नई बीमारी की दी जानकारी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जिम से एक नई फोटो शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ छवि ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी नई बीमारी के बारे में बताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “नई वाली बीमारी लाई हूं मार्केट में इसे कहते हैं Costocondritis। फैंसी ना? इसका संभावित कारण रेडिएशन हो सकता है (कैंसर ट्रीटमेंट) या फिर Osteopenia के जो मैं इंजेक्शन ले रही हूं, उसका साइड इफेक्ट हो सकता है या फिर खांसी हो सकती है, जो मुझे कुछ दिन पहले हुई थी।”

“मुझे सांस लेते हुए या हाथ-बांह का इस्तेमाल करते हुए या लेटने पर या फिर बैठने पर या हंसने पर और शायद सब करते हुए दर्द हो रहा है। नहीं, मैं हमेशा इसे लेकर पॉजिटिव नहीं रहती हूं, लेकिन मैं कम ही निगेटिव होती हूं। तो मैं अपने सीने को हाथ से पकड़े हुए जिम गई। हम सब गिरते हैं, लेकिन क्या हम फिर से खड़े होते हैं? खैर, मैं हुई। जिस किसी को भी इसे सुनने की ज़रूरत है, मुझे पता है कि आप दर्द में हैं, लेकिन आप अकेले नहीं हैं और ये भी बीत जाएगा। #healthiswealth”

ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं छवि मित्तल

बता दें कि छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने अपनी इस पूरी जर्नी को बहुत पॉजिटिव तरीके से फेस किया। उन्होंने फैंस के साथ भी पूरी जर्नी शेयर की। वो हमेशा फैंस को मोटिवेट करती दिखती हैं। अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं। इसके साथ ही डायट को लेकर भी वो काफी स्ट्रिक्ट हैं। छवि को वर्कआउट करना काफी पसंद हैं।

छवि मित्तल का वर्कफ्रंट

छवि मित्तल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो Sssshhh Phir Koi Hai, बंदिनी, विरासत, ट्विंकल ब्यटी पार्लर, कृष्णादासी, एक चुटकी आसमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, 3 बहूरानियां, तुम्हारी दिशा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। वो यूट्यूब पर भी खासी एक्टिव हैं। छवि मित्तल अपने व्लॉग्स भी शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वो यूट्यूब चैनल Shitty Ideas Trending (SIT) के लिए भी वीडियोज बनाती हैं। छवि इस चैनल की को-फाउंडर हैं।

 

Read Also: आलिया भट्ट ने एक हफ्ते में 2 बार की थी शादी, करण जौहर ने किया खुलासा (indianews.in)