India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयान और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। बता दें, आए दिन कंगना अक्सर अपने स्टेटमेंट्स से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसलिए  कंगना को बॉलीवुड की पंगा क्वीन भी कहा जाता हैं। क्योंकि कंगना बॉलीवुड में अपने डिफरेंट स्टाइल और रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर और बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले डायरेक्टर करण जौहर से भी पंगा लेने में पीछे नही रहती हैं।

हाल ही में  कंगना रनौत और नेपोटिज्म किंग करण जौहर के साथ की तू तू-मैं मैं के बाद कंगना 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ के विवादों पर बयान दे चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में करण जौहर से पंगा ले बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद कंगना के क्वीन बने तक के सफर के बारे में बताएंगे।

कंगना की बैक टू बैक फिल्में हुई थी फ्लॉप

दरअसल बॉक्स ऑफिस पर फिल्में कभी हिट होती है तो कभी फ्लॉप। और फिल्मों के फ्लॉप और हिट होने के स्कोर बोर्ड से ही फिल्मी सितारों के किस्मत का सितारा कितना चमकेगा ये तय किया जाता है। बता दें, कई बार अच्छे एक्टर का करियर भी फ्लॉप फिल्मों के चलते डूबने लगता है और कई बार एक अच्छी फिल्म नए एक्टर को सक्सेस की बुलंदियों पर पहुंचा देती है। ऐसा ही कुछ हुआ था बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के साथ भी, जब एक के बाद एक अभिनेत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। और यहा तक की कुछ फिल्में तो मेकिंग खर्चा तक नहीं निकाल पाई।

तो ऐसे बनी बॉलीवुड की क्वीन कंगना

कंगना बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस है इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन कंगना के लाइफ में भी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में वो लम्हे, शकलाका बूम बूम, नॉकआउट ,नो प्रॉब्लम देने के बाद एक समय ऐसा आया था कि इनको फिल्में मिलना बंद हो गई थी। और पंगा क्विन का करियर खत्म होने वाला ही था तभी इनके पास क्वीन का ऑफर आया इसमें कंगना के दमदार परफॉर्मेंस के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही और कंगना के करियर ने यू-टर्न ले लिया। और साथ ही क्वीन की सफलता ने कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन का टैग दिला दिया।

यह भी पढ़ें:  मंदाकिनी की इस हमशक्ल को देख चकराया लोगों का सिर, यूजर्स बोले- असली कौन है?