India News (इंडिया न्यूज़), Kajol Deepfake Video Viral: इन दिनों एक्ट्रेसेस के लगातार डीप फेक वीडियो वायरल हो रहें हैं। बीते दिनों रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं। रश्मिका के बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी डीप फेक का शिकार हो चुकी हैं। रश्मिका के वीडियो पर फैंस के अलावा स्टार्स ने भी जमकर नाराजगी जताई थी। वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी डीप फेक तकनीक का शिकार हो गई हैं। जी हां, काजोल का एक अश्लील वीडियो सामने आया है, जिसमें कैमरे के सामने वो कपड़े बदलती नजर आ रहीं हैं।
काजोल का अश्लील AI डीपफेक तकनीक वीडियो वायरल
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब एआई डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर काजोल का एक अश्लील वीडियो बनाया गया है। इस डीपफेक से एडिट किए गए वीडियो में काजोल को कैमरे के सामने ही कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। इस डीप फेक वीडियो पर काजोल के फैंस ने अपनी नाराजगी जताई है। इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा था, “कैमरे में कपड़े बदलते कैद हुई काजोल देवगन।”
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के वीडियो को किया गया है एडिट
वीडियो में कैमरे के सामने कपड़े चेंज करती हुई लड़की काजोल नहीं है, बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इस इन्फ्लुएंसर का नाम रोजी ब्रीन है। रोजी एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। टिक-टॉक वीडियो से फेमस हुईं रोजी ब्रीन के अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर भी वो काफी फेमस हैं। काजोल से जुड़ा डीप फेक वाला वीडियो रोजी ने जून में शेयर किया था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काजोल और रोजी की ड्रेस सेम है बस चेहरे के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Read Also:
- Tiger 3: Salman Khan ने रचा इतिहास, इस एक्टर को पछाड़ निकले आगे (indianews.in)
- David Beckham ने Sara Ali Khan संग की बातचीत, नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री करने की बताई वजह (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: राहा की फोटो वायरल होने पर रो पड़ी थी Alia Bhatt, इस तरह Ranbir Kapoor ने किया था सपोर्ट (indianews.in)