India News (इंडिया न्यूज), Encounter Specialist Daya Nayak: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में करीब ढाई घंटे तक ऑपरेशन करना पड़ा, क्योंकि चोर के हमले के बाद उन्हें छह बार चाकू घोंपा गया था। जानकारी सामने आ रही है कि, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश हुई, इस दौरान चोर और नौकरानी के बीच बहस हुई, जिसका बीचबचाव करने सैफ अली खान आए। तब उनपर चाकू से 6 बार हमला किया गया। अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर पर सुबह करीब 3 बजे चोरी की कोशिश हुई। इस घटना के बाद चोर फरार हो गया है।
सैफ अली खान के घर पहुंचे इनकाउंटर स्पेशलिस्ट
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस पूरी घटना के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ऑफिसर दया नायक पूरे मामले की जांच के लिए सैफ अली खान के घर पहुंच चुके हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया नायक का बचपन काफी मुश्किलों में बीता। वे कर्नाटक के रहने वाले हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। कन्नड़ स्कूल से सातवीं कक्षा पूरी करने के बाद वे 1979 में मुंबई आ गए। यहां उन्हें एक होटल में टेबल क्लीनर की नौकरी मिल गई।
87 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं दया
उनके संघर्ष के दिनों की बात करें तो होटल मालिक ने उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी स्पॉन्सर की। इससे पहले उन्होंने 3000 रुपये सैलरी पर प्लंबर का काम भी किया था। बता दें कि, 1995 में दया ने पुलिस अधिकारी के तौर पर अपना सफर शुरू किया। जानकारी के अनुसार, उनकी पहली पोस्टिंग जुहू पुलिस स्टेशन में हुई।
31 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान उन्हें छोटा राजन गैंग के दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली। जब दया उन्हें पकड़ने गए तो उन्होंने उन पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दया ने दोनों बदमाशों को मार गिराया। यह उनका पहला एनकाउंटर था। उन्हें लगा था कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अब तक 87 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। 1999 से 2003 के बीच दया ने छोटा राजन गैंग का सफाया कर दिया।