Hindi News / Entertainment / After Spirit Now Deepika Padukone Is Out Of Kalki 2 Too

Deepika के फैंस के लिए आई एक और बुरी खबर, Spirit के बाद अब इस मूवी के सेकंड पार्ट से भी हुईं बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Deepika Padukone Latest News : स्पिरिट मूवी को लेकर दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर वांगा के बीच विवाद की खबरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से सामने आ रही हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Deepika Padukone Latest News : स्पिरिट मूवी को लेकर दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर वांगा के बीच विवाद की खबरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से सामने आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वर्किंग आवर्स की वजह से दीपिका ने मूवी में काम करने से मना कर दिया है। दरअसल एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव के बाद काम पर लौटने वाली थीं। लेकिन फिर दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आने लगी हैं।

दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने के बाद अब इसमें उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है। डायरेक्टर वांगा के साथ विवाद पर फिलहाल दीपिका ने खुले आम मीडिया में तो इस बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उनके कुछ कमेंट्स ने इस ओर इशारा जरूर किया। दरअसल ये पूरा मामला आठ घंटे से ज्यादा काम करने के मुद्दे को लेकर था।

Housefull 5 Movie Review: कॉमेडी के साथ लगा सस्पेंस का तड़का, हंसते-हंसते निकल आएंगे आंसू, फुल पैसा वसूल है ‘हाउसफुल 5’

Deepika Padukone Latest News : Deepika के फैंस के लिए आई एक और बुरी खबर

कल्कि 2 से भी बाहर हुईं दीपिका!

दीपिका के फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्पिरिट के बाद दीपिका ने कल्कि 2 को भी टाटा बाय बाय कह दिया है। फिल्म से पीछे हटने का उनका निर्णय कथित तौर पर 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की वजह से है।

बॉलीवुड.मोबी की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने कल्कि 2898 एडी के मेकर्स से उनके काम के घंटे कम करने की मांग की थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया और अभी भी मातृत्व का आनंद ले रही हैं। लेकिन मेकर्स को दीपिका की मांग पूरी करना मुश्किल लग रहा है। इस वजह से अब वे उनका रोल हटाने या छोटा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि मेकर्स या दीपिका की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

दीपिका के बिना क्या होगी कल्कि की कहानी?

कल्कि 2898 ई. के पहले भाग में दीपिका को भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से गर्भवती दिखाया गया था, जिसका जन्म सर्वनाश के बाद की दुनिया को एक दुष्ट शासक से बचाएगा। स्क्रिप्ट के अनुसार, वह कल्कि अवतार को जन्म देगी जो फिल्म के दूसरे भाग में दुनिया को बचाएगा।

बड़े बेटे की शादी को नहीं बीता एक साल भी और घर में आ गई नई दुल्हनिया, नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल ने किससे रचाई शादी?

Housefull 5 Movie Review: कॉमेडी के साथ लगा सस्पेंस का तड़का, हंसते-हंसते निकल आएंगे आंसू, फुल पैसा वसूल है ‘हाउसफुल 5’

Tags:

Deepika Padukonekalki 2Spirit
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue