India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli Post: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। विराट ने बुधवार सुबह एक पोस्ट शेयर की जिसे उनके फैंस ने गलत समझ लिया। उन्हें लगा कि विराट का ये पोस्ट तलाक की घोषणा के लिए है। इस वक्त लोग एआर रहमान (AR Rahman) के तलाक की पोस्ट से उबरे भी नहीं थे और विराट की ये पोस्ट देख चौंक गए। विराट द्वारा शेयर की गई पोस्ट उसी फॉर्मेट में थी, जिसमें इन दिनों सेलेब्स अपने तलाक की घोषणा कर रहें हैं। ऐसे में विराट की पोस्ट पढ़े बिना ही फैंस समझ गए कि वो भी अनुष्का से तलाक की घोषणा कर रहें हैं।

विराट कोहली के इस पोस्ट को देख डरे फैंस

आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में एक ब्रैंड एंडोर्समेंट पोस्ट किया था। लेकिन उन्होंने यह पोस्ट इस तरह से पोस्ट किया कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैन्स को लगा कि वो एक्ट्रेस से तलाक ले रहें हैं। इसके अलावा इस पोस्ट की टाइमिंग भी एक जैसी थी और लोगों को लगा कि यह एआर रहमान का मामला है। दरअसल, एआर रहमान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली का पोस्ट भी सामने आया।

A.R. Rahman की तलाक की घोषणा के तुरंत बाद उनकी बेसिस्ट Mohini Dey ने अपने पति को दिया तलाक, लोग बोले- ‘कुछ तो पक रही है खिचड़ी’

इस पोस्ट में विराट ने लिखा, “पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहें हैं। हम कभी भी किसी ऐसे बॉक्स में फिट नहीं हुए, जिसमें उन्होंने हमें डालने की कोशिश की। दो मिसफिट, जो बस एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। हम समय के साथ बदल गए, पर चीजों को अपनी तरह से ही करते हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन हमने परवाह नहीं की। कोरोना महामारी भी हमें हिला नहीं सकी और अगर किसी ने हमें अलग होने का अहसास करवाया, तो वह थी हमारी ताकत।”

जान की धमकी के बीच Salman-Shah Rukh Khan के पोलिंग बूथ पर उठाया गया ये  बड़ा कदम, नहीं भटक सकता कोई परिंदा

विराट कोहली के पोस्ट पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

विराट कोहली के इस पोस्ट के सामने आने के बाद से लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मत करो राजा, मेरा दिल कुछ देर के लिए धड़कना बंद हो गया।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर प्लीज कोई और फॉर्मेट इस्तेमाल करो, ये फॉर्मेट देखकर मुझे हार्ट अटैक आ जाता है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा ये कुछ एआर रहमान जैसा है।’

तो किसी यूजर ने लिखा, ‘भाई इतने सफेद बैकग्राउंड के साथ पोस्ट मत करो, ये रिटायरमेंट पोस्ट लग रहा था।’