India News (इंडिया न्यूज़), Agastya Nanda Instagram Debut: डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से डेब्यू कर चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, पर्दे पर आने के बाद अब अगस्त्य अब सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी आ चुके हैं।
अगस्त्य नंदा का इंस्टाग्राम डेब्यू
आपको बता दें कि अगस्त्य नंदा ने गुरुवार यानी 11 जनवरी को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। अपनी पहली फोटो पोस्ट की, जिस पर 11 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बिना किसी कैप्शन के अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, अभिनेता ने आखिरकार सोशल मीडिया पर डेब्यू किया। इस फोटो में अगस्त्य कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहें है, साथ ही वो लकड़ी के फर्श पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बेज कलर की पैंट के साथ भूरे रंग की टी-शर्ट पहनी है।
वहीं, अगस्त्य के फॉलोवर्स की बात करें तो महज कुछ ही घंटों में 11 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहें हैं। इस तरह इंस्टाग्राम पर अगस्त्य के फॉलोवर्स बढ़ रहें हैं। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो उनका काफी समय से इंतजार कर रहे थें। अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट के कुछ ही घंटों के भीतर, अगस्त्य के लगभग 11,000 फॉलोअर्स हो गए, जिनमें सुहाना खान, गौरी खान, शनाया कपूर, हंसिका मोटवानी और अन्य सेलेब्स शामिल हैं।
रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान ने किया फॉलो
अगस्त्य की इस फैन-फॉलोइंग में सबसे पहले उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) का भी नाम सामने आ रहा है। बता दें, अगस्त्य नंदा के इंस्टाग्राम पर आते ही सुहाना खान ने उन्हें फॉलो किया और कमेंट कर लिखा, ‘वेलकम।’ सुहाना के अलावा गौरी खान (Gauri Khan) ने भी अगस्त्य नंदा को फॉलो किया और कमेंट में लिखा, ‘बहुत सारा हग।’ और साथ ही इमोजी भी ड्रोप किए।
उनकी बहन नव्या नवेली नंदा ने लिखा, ‘आपका स्वागत है।’ उनकी मां श्वेता बच्चन ने कमेंट किया, ‘बच्चे को प्यार और गले लगाना।’ अर्जुन कपूर ने अगस्त्य के लिए लिखा, ‘वेलकम एग्गी बॉय!’ जोया अख्तर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैलो’ और इसके साथ हार्ट इमोजी ड्रोप किए।
क्या सुहाना और अगस्त्य कर रहें हैं डेटिंग
सुहाना खान और अगस्त्य नंदा पिछले काफी समय से अपनी डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन में सुहाना और अगस्त्य की केमिस्ट्री देखी गई थी। कई बार दोनों साथ भी नजर आए है। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।
अगस्त्य नंदा का वर्कफ्रंट
अगस्त्य नंदा को लेकर बीते दिनों खबर थी कि वह जल्द नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। श्रीराम राघवन ने फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका के लिए अगस्त्य नंदा को कास्ट किया है। जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एमएल खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। कहा गया था कि जनवरी में इसकी शूटिंग होगी।
Read Also:
- Abhishek Bachchan ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जाहिर की खुशी, कही ये बात । Abhishek Bachchan expressed happiness over the ceremony of Ram Lalla’s consecration in Ayodhya (indianews.in)
- Jackky Bhagnani संग शादी की अफवाहों के बीच Rakul Preet Singh ने किया रिएक्ट, कर दिया कंफर्म, देखे वीडियो । Rakul Preet Singh reacts to rumours of marriage with Jackky Bhagnani, confirms it, watch video (indianews.in)
- Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदे नए विला की दिखाई झलक, इसमें आधुनिक ऑटोमेशन की है खास सुविधाएं । Virat Kohli showed a glimpse of the new villa bought in Alibag, it has special features of modern automation (indianews.in)