बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है। ऐसे में ऐश्वर्या आज अपना आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। कभी एक मॉडल के तौर पर काम करती रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने न सिर्फ फैंस के दिल बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा कायम किया। इतना फेम होने के बाावजूद ऐश्वर्या फिल्म में बोल्ड या इंटीमेट से कतराती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ऐश्वर्या इस बारें में क्या कहती हैं।
ऐश्वर्या राय बोल्ड सीन क्यों नहीं करतीं? यह काफी अजीब सवाल है, लेकिन एक बार एक जब ऐश्वर्या राय से खुले शब्दों में यह सवाल पूछ दिया गया तो वह काफी भड़क गई थीं। यह सवाल ऐश्वर्या राय बच्चन से कान फिल्म फेस्टिवल में पूछा गया था जहां वह अपनी फिल्म ‘द पिंक पैंथर 2’ का प्रमोशन करने पहुंची हुई थीं।
रिपोर्टर ने ऐश्वर्या राय से पूछा कि वह फिल्मों के लिए अपने कपड़े उतारने या फिर इंटीमेट सीन करने को लेकर कंफर्टेबल क्यों नहीं हैं? इस पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि मैंने ना तो कभी पर्दे पर इंटीमेसी और न्यूडिटी एक्सप्लोर की है और न ही इसे एक्सप्लोर करने में मेरी कोई दिलचस्पी है। लेकिन रिपोर्टर बस यहीं पर नहीं रुका।
इसके आगे जब रिपोर्टर अपने सवाल को और ज्यादा विस्तार से पूछने लगा तो ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं किसी गायनोकोलॉजिस्ट से बात कर रही हूं। तुम जर्नलिस्ट हो भाई वही रहो।’ ऐश्वर्या राय के इस सवाल ने सबका दिल जीत लिया था और करोड़ों लोगों ने उनके इस अंदाज में रिपोर्टर को चुप कर देने की तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में जारी रहेगी मुफ्त योगा क्लास, पंजाब में भी शुरू करने की तैयारी: सीएम केजरीवाल