India News (इंडिया न्यूज), Ajaz Khan Revealed His Jail Experience: टीवी और फिल्मों की दुनिया में नाम कमा चुके एक्टर एजाज खान ने अपने जेल के अनुभव को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ड्रग केस में 26 महीने जेल में बिताने के बाद 2023 में बेल पर बाहर आए एजाज ने कहा, “शुक्र है मैं जिंदा वापस आ गया।” जेल में बीते उनके दिन न सिर्फ दर्द भरे थे, बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद पीड़ा थे।

मैं डिप्रेशन का शिकार हो गया- एजाज खान

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए एजाज खान ने बताया कि उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया, जो दुनिया की  सबसे भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक है। इस जेल की क्षमता जहां 800 कैदियों की है, वहीं वहां करीब 3,500 कैदी बंद रहते हैं। हालात इतने बदतर थे कि एक शौचालय पर करीब 400 लोग निर्भर रहते थे। एजाज ने कहा, “कल्पना कीजिए उस शौचालय की क्या हालत होगी। मैं डिप्रेशन और एंग्जायटी का शिकार हो गया था। लेकिन मेरे परिवार के लिए मुझे जीना था।”

‘आप कभी पाकिस्तान आएं’, बॉलीवुड के इस खान को मिला था आतंकिस्तान से न्यौता, जवाब से उड़ाई आतंकवादियों की धज्जियां, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

जेल में कई मशहूर हस्तियों से हुई मुलाकात

जेल में रहते हुए एजाज की मुलाकात कई चर्चित हस्तियों से भी हुई। उन्होंने बताया कि वहां उन्हें राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, राजनीतिक नेता संजय राउत, एक्टर अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा जैसे लोगों के साथ रहने का मौका मिला। एजाज ने कहा कि वे नहीं चाहेंगे कि उनका कोई दुश्मन भी ऐसी स्थिति से गुजरे।

टीवी की दुनिया में बड़ा नाम

एजाज खान टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘कहानी हमारे मोहब्बत की’, ‘रक्त चरित्र’, ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है। रियलिटी शो बिग बॉस 7 और खतरों के खिलाड़ी में भी वे नजर आ चुके हैं। एजाज की शादी एंड्रिया खान से हुई है और उनका एक बेटा भी है।

गर्मी में सूखा गला तो निकल गई पाकिस्तान की सारी अकड़, सिंधु जल समझौते को लेकर गिड़गिड़ाया, PM मोदी से लगाई ये गुहार