India News (इंडिया न्यूज), Ajaz Khan’s House Arrest Under Fire: वेब सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर देशभर में बवाल मच गया है। मामला कुछ ऐसा है कि शो में दिखाई गई चीजों पर अश्लीलता और भारतीय मूल्यों का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं। इस सीरीज में एक्टर एजाज खान और कुछ दूसरे कलाकार शामिल हैं, लेकिन जो कंटेंट दिखाया गया है, उसने काफी लोगों को नाराज़ कर दिया है। दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सीधे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को शिकायत भेज दी है। उनका कहना है कि इस सीरीज में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, वह अश्लीलता की सारी हदें पार कर चुका है।
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
विनीत जिंदल ने एक्स पर जानकारी दी कि उन्होंने उल्लू ऐप पर चल रही वेब सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत कर दी है। उनका कहना है कि एजाज खान समेत शो के निर्माता और बाकी कलाकारों ने जो कंटेंट परोसा है, वो न सिर्फ भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मैंने सूचना मंत्रालय और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। मुझे जल्द कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया है। अब क्या अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब ये हो गया है कि कोई भी कुछ भी दिखा दे? चुप रहना अब ठीक नहीं लगता।”
बैन और सख्त कार्रवाई की उठी मांग
एडवोकेट जिंदल ने आगे लिखा कि सरकार और पुलिस को चाहिए कि इस तरह के कंटेंट को तुरंत रोके और जो लोग इसके पीछे हैं, उन पर सख्त से सख्त कानून लागू किए जाएं। “हमें मिलकर इस डिजिटल गंदगी के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा,” उन्होंने कहा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैंने स्टैंडिंग कमेटी में मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लील कंटेंट के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाब रहे हैं। मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।’ झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा, ‘यह नहीं चलेगा @MIB_India, हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी।’
लोगों ने जताई नाराजगी
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह शो न केवल घिनौना है बल्कि अश्लीलता की परिभाषा से भी परे है। होस्ट एजाज खान हदें पार कर रहे हैं। यह बिग बॉस की सबसे सस्ती कॉपी है। इस शो की रील वायरल हैं। कृपया इस शो को जल्द से जल्द बैन करें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या भारत सरकार सो रही है? वे ऐसे शो को क्यों अनुमति दे रहे हैं?’
बेहद अश्लील है शो
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एजाज खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक शो है जिसका नाम है हाउस अरेस्ट। इस शो में लड़कियों को अपनी ब्रा और पैंटी उतारने के लिए मजबूर किया जाता है। जब लड़कियां अपने अंडरवियर उतारती हैं, तो शो के होस्ट और अन्य लोग हूटिंग और ताली बजाने लगते हैं। वे कैमरे पर सेक्स पोजीशन के बारे में बात करते हैं। यह सब टीवी पर दिखाया जाता है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अपनी आंखें बंद करके सोता रहता है। ऐसे शो तुरंत बंद होने चाहिए।’
एजाज खान बन गए निशाना
सीरीज को लेकर सबसे ज्यादा गुस्सा एजाज खान पर ही है। बताया जा रहा है कि ‘हाउस अरेस्ट’ में कई नए चेहरे हैं, जो इस शो के ज़रिए अपनी पहचान बनाना चाहते थे। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते, झगड़े और नाटकीय सीन हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुई कुछ क्लिप्स ने आग में घी का काम कर दिया। इन क्लिप्स में जो दृश्य दिखाए गए हैं, वो काफ़ी आपत्तिजनक माने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर खुलकर नाराज़गी जताई है। कई यूज़र्स ने तो यह तक कह दिया कि अगर ये ही डिजिटल मनोरंजन है, तो इसे बंद कर देना चाहिए।
ओटीटी कंटेंट पर फिर से उठे सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहे कंटेंट पर सवाल उठे हों। ULLU ऐप पहले भी कई बार इसी तरह की वेब सीरीज के लिए चर्चा में रहा है। सवाल ये है कि क्या अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए भी कोई सेंसरशिप होनी चाहिए? अभी तक ओटीटी को बाकी मीडिया की तरह सेंसर करने का कोई ठोस कानून नहीं है। लेकिन ऐसे मामलों के बढ़ने से सरकार और समाज दोनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।