India News (इंडिया न्यूज), Ajith Kumar Car Accident: साउथ में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर अजित कुमार फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में छाए हुए हैं। जानकारी एक लिए बता दें कि साउथ सुपरस्टार अजित में एक्टिंग के साथ-साथ मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग में भी माहिर हैं और अपने इस शौक के प्रति एक्टर बहुत पागल दिखते हैं। जब भी अजित ट्रैक पर कार चलाते हैं ये नजारा उनके फैंस के लिए बेहद दिलकश होता है। लेकिन दुःख की बात ये है कि हाल ही में एक्टर अजित बेल्जियम में कार रेस की प्रैक्टिस कर रहे थे इसी प्रैक्टिस के चलते उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं हैं क्योंकि एक्टर को इस दौरान कोई चोट नहीं आई है उन्हें पूरी तरह ठीक बताया जा रहा है।

कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट

इस मामले को लेकर एक्टर अजित कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ये वीडियो उनकी कार रेस प्रैक्टिस का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर बेल्जियम में ट्रैक पर अपनी कार बहुत तेजी से चलाते दिख रहे हैं। इसी समय उनका बैलेंस एकदम बिगड़ जाता है और कार बाउंड्री से टकराकर कई हिस्सों में चूर-चूर हो जाती है।

एलियंस से पंगा लेकर बुरे फंसे सोवियत आर्मी, मिनटों में 23 जवानों को बना दिया पत्थर, CIA की रिपोर्ट से हुआ ऐसा खुलासा, सन्न रह गई पूरी दुनिया

अजित कुमार को नहीं आई कोई चोट

इस एक्सीडेंट में अजित कुमार को किसी तरह की चोट नहीं आई है। वो सुरक्षित हैं और रेस की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि एक्टर कार रेस के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं। इससे पहले पुर्तगाल, दुबई और स्पेन में भी उनकी कार हादसे का शिकार हो चुकी है। अजित कुमार की एक कार रेसिंग टीम भी है जिसका नाम ‘अजित कुमार रेसिंग’ है। इसके मालिक होने के अलावा वह एक प्रोफेशनल रेसर भी हैं। उनकी टीम दुबई 24H रेस में 991 कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रही थी, जबकि इस टीम ने इटली में 12H मुगेलो रेसिंग इवेंट में भी तीसरा स्थान हासिल किया है।

द्रौपदी की इकलौती बेटी ने रचाई थी ऐसी शादी, जिससे श्रीकृष्ण और पांडवों का रिश्ता हमेशा के लिए बदल गया!