India News (इंडिया न्यूज)Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेहतरीन गायकी के लिए भी जानी जाती हैं. यही वजह है कि उन्हें स्टेज शो के लिए भी बुलाया जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस के साथ कई बार देखा गया है कि जब भी वो स्टेज शो पर जाती हैं तो वहां कोई न कोई विवाद जरूर हो जाता है। कभी उन पर पैसे फेंके जाते हैं तो कभी पवन सिंह के गाने बजाए जाते हैं। इस वजह से उन्हें स्टेज छोड़कर जाना पड़ता है। ऐसे में इस बार उन्होंने स्टेज नहीं छोड़ा बल्कि हेटर्स को करारा जवाब दिया। इस बार न तो पैसे फेंके गए और न ही पवन सिंह के गाने बजाए गए। बल्कि मामला कुछ और था, जिसके चलते एक्ट्रेस ने दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों को सरेआम गाली दे दी।

दरअसल, अक्षरा सिंह रविवार यानी 3 मार्च 2025 को बिहार के आरा के बखोरापुर गांव में एक स्टेज शो के लिए गई थीं। यहां हिंदू नववर्ष के मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस का स्टेज शो आयोजित किया गया था। अब इस दौरान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मंच से ही दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों को ललकारती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, वह गाली भी देती हैं। इस स्टेज शो में उनके साथ राकेश मिश्रा भी हैं।

‘कांग्रेस हटाए गए कर्मचारियों के साथ खड़ी’, कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा -पहले दी ’58 साल तक सुरक्षा की गारंटी’ और अब…!!

अक्षरा सिंह ने मंच से नफरत करने वालों को चुनौती दी

वीडियो में सबसे पहले राकेश मिश्रा लोगों से जयकारे लगाने के लिए कहते हैं, ‘आप सभी अपने दोनों हाथ ऊपर उठाएं जहां तक ​​आवाज पहुंच रही है।’ इस पर अक्षरा उन्हें बीच में ही रोकती हैं और गर्व से कहती हैं, ‘उससे पहले हाथ ऊपर उठाएं। कुछ लोगों को पीछे से कीड़ा लग रहा है। मैं चाहती हूं कि आप सुन लें…अगर इतनी ताकत है तो सामने आएं, मैं हिम्मत लेकर आई हूं। अक्षरा सिंह को हल्के में मत लीजिए भाई। मैं यूं ही शेरनी का नाम नहीं ले रही हूं।’

नफरत करने वालों पर अक्षरा सिंह का गुस्सा यहीं नहीं रुकता। वह आगे गाली देते हुए कहती हैं, ‘इधर आओ…सामने आओ…पीछे से कुत्ते भौंकते हैं और चले जाते हैं।’ ‘तुम्हें कुत्तों में गिनती करुँगी।’

क्या है पूरा मामला? Akshara Singh

वैसे अगर इस पूरे मामले की बात करें तो बताया जा रहा है कि भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा भरा अवतार इसलिए दिखाया क्योंकि भीड़ में मौजूद कुछ लोग उनकी तरफ अश्लील इशारे कर रहे थे। बताया जा रहा, अक्षरा सिंह जैसे ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मंच पर आती हैं तो लोग हूटिंग करने लगते हैं और पीछे से कुछ लोग गंदे और अश्लील इशारे करते हैं, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ता है और वो खुद पर काबू नहीं रख पाती हैं।

यहां विधवा के कपड़ों में विदा होती है दुल्हन, जानें क्या है इस अजीबोगरीब रिजाव का रहस्य?