India News (इंडिया न्यूज), Akshay Khanna: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी निजी ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। 70-80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले विनोद खन्ना ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने दो शादियां कीं और चार बच्चों के पिता बने। उनके बड़े बेटे अक्षय खन्ना भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में आए, लेकिन वह न तो विनोद खन्ना की तरह सुपरस्टार बन पाए और न ही अब तक शादी के बंधन में बंधे।
अक्षय खन्ना का फिल्मी सफर और निजी ज़िंदगी
अक्षय खन्ना बॉलीवुड के सबसे रहस्यमयी और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। उन्होंने ‘रेस’, ‘हलचल’, ‘इत्तेफाक’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया, लेकिन हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे। 49 साल के अक्षय ने आज तक शादी नहीं की और न ही उनके जीवन में किसी खास रिश्ते की चर्चा रही। जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह शादीशुदा जीवन के लिए नहीं बने हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,“मैं खुद को शादी करते नहीं देखता। मैं ‘मैरिज मेटिरियल’ नहीं हूं। शादी एक बहुत बड़ा कमिटमेंट और जीवनशैली में बदलाव लाने वाला फैसला होता है, जिसके लिए मैं तैयार नहीं हूं। मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल चाहता हूं।”
बच्चा गोद लेने के भी खिलाफ
इतना ही नहीं, अक्षय खन्ना ने बच्चा गोद लेने की संभावना से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे के आने से ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है और प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। “जब बच्चे आते हैं, तो आपकी ज़िंदगी का पूरा फोकस उन पर शिफ्ट हो जाता है। वे सबसे ज़रूरी बन जाते हैं। मैं इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हूं और शायद भविष्य में भी तैयार नहीं होऊंगा,” उन्होंने स्पष्ट किया।
विनोद खन्ना की दो शादियां, चार बच्चे
अक्षय खन्ना मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के सबसे बड़े बेटे हैं। विनोद खन्ना ने 1971 में गीतांजलि से शादी की, जो उनकी कॉलेज फ्रेंड और मॉडल थीं। इस शादी से उन्हें दो बेटे हुए—अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना। हालांकि, दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वे अलग हो गए। इसके बाद 1990 में विनोद खन्ना ने कविता दफ्तरी से शादी कर ली, जो उनसे 16 साल छोटी थीं। इस शादी से भी उनके दो बच्चे हुए—साक्षी और श्रद्धा खन्ना। इस तरह, विनोद खन्ना ने अपनी ज़िंदगी में दो बार शादी की, लेकिन उनके बेटे अक्षय ने अब तक शादी के बारे में सोचा भी नहीं।
फिल्मों का चयन सोच-समझकर करते हैं अक्षय
अक्षय खन्ना भले ही बाकी स्टार्स की तरह लगातार फिल्मों में नज़र न आते हों, लेकिन जब भी कोई प्रोजेक्ट करते हैं, उसमें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा देते हैं। उनकी अगली फिल्म ‘छावा’ है, जिसमें वह मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “अक्षय बहुत अच्छे इंसान हैं। वह बहुत कम प्रोजेक्ट्स करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, पूरी मेहनत से करते हैं।”
क्या अक्षय खन्ना कभी शादी करेंगे?
अक्षय खन्ना के बयान से यह साफ है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी को लेकर जो सोच बनाई है, उसमें शादी की कोई जगह नहीं है। वह अपने जीवन पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं और किसी भी तरह का बदलाव उन्हें मंजूर नहीं। यह भी तय है कि वह न तो शादी के लिए तैयार हैं और न ही पिता बनने के लिए। बॉलीवुड में जहां रिश्ते और शादियां अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं, वहीं अक्षय खन्ना ने खुद को इससे पूरी तरह अलग रखा है। उनके फैंस भले ही उनकी शादी की खबर सुनने का इंतजार कर रहे हों, लेकिन फिलहाल तो ऐसा होता नहीं दिख रहा।