India News (इंडिया न्यूज),  Akshay Kumar Birthday Wish For Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखक ट्विंकल खन्ना आज 29 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी को एक बेहद स्पेशल और मजेदार अंदाज में जन्मदिन विश किया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अक्षय ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में ट्विंकल कभी किताब पढ़ती हुई नजर आ रही हैं, तो कभी हंसी-खुशी डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरे वरगा नहीं कोई टीना’ गाना बज रहा है। अक्षय की यह पोस्ट उनके फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

रोहित-विराट टी-20 की तरह एक साथ टेस्ट क्रिकेट से भी लेंगे संन्यास? टीम इंडिया की लुटिया डुबोने के बाद क्या रोको उठाएंगे ये कदम!

ट्विंकल के लिए अक्षय ने लिखा एक भावुक नोट

वीडियो के साथ अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल के लिए एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीना। तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो, तुम पूरा गेम हो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है – कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे, कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है। तेरे वरगा सच में होर कोई ना।” अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी की थी। शादी के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड से अलविदा ले लिया था और अब वह एक सफल लेखक के तौर पर पहचान बना चुकी हैं। यह जोड़ा दो बच्चों, आरव और नितारा के माता-पिता हैं।

राजेश खन्ना की पत्नी होने के बावजूद भी वसीहत में कही नहीं था डिंपल कपाडिया का नाम, इन्हें सौंप कर गए थे करोड़ों की संपत्ति बाबूमोशाय