India News (इंडिया न्यूज), Akshay Kumar Give Inspiration to Indians: हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कार्यवाही कर ऑपेरशन सिंदूर चलाया। भारत की जवाबी कार्यवाही शानदार रही, लोगों ने सेना के साथ खड़े रहने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। हालांकि इस मामले पर कई बॉलीवुड सितारों ने अब तक चुप्पी साधे हुई है। लेकिन सबके दिलों पर राज करने वाले अक्षय कुमार ने सामने आकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं। दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी सोशल मीडिया डीपी बदलकर उसपर तिरंगे की तस्वीर लगाई है। एक्टर ने ये फोटो इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाई है। ये करते ही लोगों ने उनकी बहुत तारीफ की है।
लोगों ने की तारीफ
एक व्यक्ति ने कहा, ‘हमेशा देश पहले, अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे असली हीरो हैं।’, दूसरे ने लिखा, ‘प्रोफाइल पर तिरंगा, दिल में देश, अक्षय ने दिखा दिया असली स्टार कौन है!’ इतना ही नहीं अक्षय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल से एक फोटो भी शेयर की, जिस पर लिखा था- ‘जय हिंद जय महाकाल’। उनका यह इमोशनल पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
पहलगाम पर क्या बोले थे अक्षय कुमार?
हाल ही में अक्षय ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी खुलकर दुख जताया था। उन्होंने लिखा था, ‘पर्यटकों पर हुए हमले से मैं बेहद दुखी हूं। बेगुनाहों की हत्या बहुत बड़ी बर्बरता है। मैं उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।’