India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Daughter Nitara Bitten Pet Dog: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) पावर कपल्स में से एक है। दोनों ही अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी संग हुए एक हादसे का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त पहले बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने काट लिया था। इस खबर के बाद फैंस थोड़ा टेंशन में आ गए हैं, लेकिन अब घबराने वाली कोई बात नहीं है।
पालतू कुत्ते ने नितारा को काटा
आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अपने हालिया कॉलम में इस बात का जीक्र किया और उन्होंने लिखा कि, क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान उनकी बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने दोनों हाथों पर काट लिया था। एक्ट्रेस ने इस कॉलम में विस्तार से अपने चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके प्रति अपनी बेटी के लगाव के बारे में बात की।
ट्विंकल ने आगे इस घटना के बारे में लिखा कि, नितारा को रेबीज के तीन और टिटनेस का एक इंजेक्शन लगा था। क्रिसमस पर किसी ने गलती से बच्चों के सामने चिकन की प्लेट रख दी थी और वहां फ्रेडी भी था। वह प्लेट पर कूद पड़ा और उसे खाने लगा। मेरी 11 साल की बेटी को ये टेंशन थी कि कहीं फ्रेडी लकड़ी के साथ चिकन को न खा ले। उसने उसे खींचने की कोशिश की। मगर ये उस पर ही उल्टा पड़ गया और नितारा के दोनों हाथों को काट लिया।
नितारा को लगे थे रेबीज के तीन इंजेक्शन
फ्रेडी के काटने के बाद नितारा के रिएक्शन को याद करते हुए ट्विंकल ने लिखा, “रेबीज के तीन शॉट और बाद में टेटनस का एक शॉट के बावजूद उसे कोई पछतावा नहीं। वह तो इसे एक दुर्घटना बताती है। कहती है कि फ्रेडी का इरादा मुझे काटने का नहीं था और जब तक फ्रेडी ठीक है, तो इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता।”
Also Read:
- Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर की ट्रॉफी साथ लिए नजर आए Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, अवॉर्ड की झलकियां की शेयर ।
- Fighter का नया इमोशनल गाना Dil Banaane Waaleya हुआ आउट, लोगों के दिलों को छुआ ऋतिक-दीपिका का ये सॉन्ग ।
- स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Ed Westwick ने Amy Jackson को किया प्रपोज़, देखें तस्वीरें