India News (इंडिया न्यूज़), Ali Baba: Dastaan-E-Kabul Set Fire Breaks Out, मुंबई: अली बाबा: दास्तां ए काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) शो की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था। अब खबर है कि जिस सेट पर एक्ट्रेस ने सुसाइड किया था वो सेट जलकर खाक हो गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग पहले भजनलाल स्टूडियो पर लगी थी। ये स्टूडियो वसई में कमान में स्थित है। शुक्रवार, 12 मई की देर रात इस स्टूडियो में आग लगी, जिसकी वजह से आस पास के सेट भी इसकी चपेट में आ गए। आग में भारी क्षति हुई है, जिसमें पूरे के पूरे सेट जल गए हैं। वसई विरार सिटी मुंसिपल कॉर्पोरेशन फायर ब्रिगेड के मुताबिक, मुंबई आउटस्कर्ट पर स्थित इन सेट्स पर सुबह के 4 बजे शनिवार को आग लगी। फिलहाल, इस आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
अली बाबा की एक्ट्रेस तुनिषा ने कर ली थी आत्महत्या
आपको बता दें कि 20 साल की उम्र में तुनिषा ने कथित तौर पर अली बाबा के सेट पर सुसाइड कर लिया था। तुनिषा की मौत की खबर तब आई थी, जब इस सेट पर ऑन गोइंग शो अलीबाबा दास्तां ए काबुल की शूटिंग चल रही थी।
शीजान खान को किया गया था गिरफ्तार
एक रिपोर्ट में बताया गया कि तुनिषा शर्मा सेट पर दिसंबर 2022 को अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में मृत पाई गई थीं। उस वक्त अली बाबा शो की शूटिंग चल रही थी। बाद में एक्टर को पुलिस ने अंडर सेक्शन 306 के तहत हिरासत में ले लिया था। साल 2023 मार्च महीने में शीजान को बेल मिल गई थी।