India News (इंडिया न्यूज), Alia Bhatt: हाल ही में आलिया भट्ट अपनी दोस्त की शादी में स्पेन गईं हुईं , उन्होंने वहां शादी का भरपूर लुत्फ़ उठाया है। आलिया ने अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी के अलग-अलग फंक्शन में कई शानदार लुक लिए। जिसके बाद अब आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में उनके फ्यूजन लुक को फैंस ने खूब पसंद किया। अब उनकी दोस्त की शादी के दिन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट बिल्कुल कान्स फिल्म फेस्टिवल की तरह रेड कार्पेट स्टाइल में नजर आ रही हैं।
ब्लैक गाउन आलिया ने ढाया कहर
आलिया भट्ट ने शादी में ब्लैक गाउन इसलिए पहना क्योंकि तान्या साहा की दूसरी दोस्तों ने भी इसी कलर थीम को फॉलो किया था। दुल्हन तान्या साहा गुप्ता ने व्हाइट वेडिंग गाउन पहना था। वायरल तस्वीरों में आलिया का ब्लैक गाउन ऑफ शोल्डर स्टाइल में बना हुआ है। एक्ट्रेस ने बहुत कम मेकअप किया है और बालों को भी बांधा हुआ है। जहां आलिया के अपनी दोस्त की शादी के कई लुक वायरल हो रहे हैं, वहीं उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक की भी चर्चा हो रही है। इस इवेंट में आलिया का साड़ी, गाउन लुक अब तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पहला मौका था जब आलिया कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं।
आज इतने बजे दुल्हनिया का घूंघट उठाएंगे खान सर, पटना में होने जा रहा आलीशान वलीमा
कहां बीजी हैं आलिया भट्ट?
आलिया भट्ट के करियर फ्रंट की बात करें तो वह इस साल फिल्म ‘अल्फा’ कर रही हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया एक जासूस की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके साथ ही आलिया इसमें एक्शन भी करेंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शरवरी वाघ भी नजर आएंगी।