Categories: मनोरंजन

सिड-कियारा वेडिंग के बाद इन सितारों ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार

इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Sidharth-Kiara Wedding) सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शाही अंदाज में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं, शादी के कुछ देर बाद ही कियारा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने फैंस की बेसब्री को कम करते हुए अपनी शादी के बाद की कई सारी रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सिड-कियारा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है, बधाई देने वालों में सिड कियारा के फैंस के साथ हैं बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं।

आलिया भट्ट

सिद्धार्थ के साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली और सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड रह चुकीं आलिया भट्ट ने भी दोनों की शादी की बधाई दी हैं। आलिया सिड-कियारा की वेडिंग फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, बधाई देते लिखती हैं की, ‘तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो’।इसी के साथ आलिया ने हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया हैं।

करण  जौहर

आलिया के अलावा बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी बधाई दि हैं, करण सिड-कियारा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैे की, ‘मैं इससे डेढ़ साल पहले मिला था, तब भी ये शांत, मजबूत और सेंसिटिव था और जब मैं कई सालों के बाद कियारा से मिला, तो उसे भी इतना ही सेंसिटिव पाया।फिर ये एक-दूसरे से मिले और मुझे ये एहसास हुआ कि ये दोनों एक-दूसरे की हिम्मत हैं और इनके बीच की बॉन्डिंग कभी न टूटने वाली है। दोनों ने एक मैजिकल लव स्टोरी लिखी है।”

 

Also Read: तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप को लेकर, 3 दिन पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

Priyambada Yadav

Recent Posts

देवेन्द्र झाझरिया ने Delhi Half Marathon को बताया वैश्विक संदेश, बोले –106 देशों की पुष्टि, भारत पहली बार करेगा World Para Athletics की मेज़बानी

Delhi Half Marathon:देवेन्द्र झाझरिया दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पैरा एथलेटिक्स…

3 days ago

Delhi Half Marathon में पीआर श्रीजेश का प्रेरणादायक संदेश: “खुद को चुनौती दो”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर देश के जाने-माने पूर्व हॉकी…

3 days ago

Delhi Half Marathon में आशीष सूद और कपिल मिश्रा का बड़ा बयान: “खेलों से बनेगा नया भारत”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष…

3 days ago