India News (इंडिया न्यूज), Alia Bhatt Pre Birthday Celebration: आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। जब से एक्ट्रेस ने सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा है, तब से वो अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत रही हैं। खासकर, एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट लोगों को काफी पसंद आता है जो साल दर साल बेहतर होता जा रहा है। जहां कभी वो अपना ग्लैमर फैक्टर दिखाकर सबको दीवाना बना देती हैं, तो कभी सादगी से।
आलिया ने मनाया अपना प्री-बर्थडे
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया। दरअसल, आलिया 15 मार्च को 32 साल की होने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने मीडिया के साथ केक कटिंग की और उनसे बातचीत की। जहां सिंपल कुर्ते में कपूर खानदान की बहू का अंदाज काफी क्यूट लग रहा था। लेकिन, इस दौरान कपल ने रणबीर को लाइमलाइट से दूर रखने की बात कही और अपनी बेटी की फोटोज न लेने की भी अपील की।
पैप्स के साथ रखा छोटा सेलिब्रेशन
अब, हालांकि आलिया के बर्थडे में अभी 1 दिन बाकी है, लेकिन उन्होंने पहले ही पैप्स के साथ छोटा सा सेलिब्रेशन रख लिया है। जहां आलिया सिंपल कुर्ता पहनकर पहुंचीं, वहीं रणबीर ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। एक्टर ने व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहनी थी। उन्होंने मैचिंग शूज और काला चश्मा भी पहना था। उनका यह स्टाइल देखकर हमें दिग्गज एक्टर जितेंद्र के आइकॉनिक व्हाइट लुक की याद आ गई।
कुर्ते में नजर आईं आलिया
कपूर खानदान की बहू यहां पीच कलर का कुर्ता पहनकर आईं। इस पर व्हाइट फ्लोरल प्रिंट है और इसके साथ उन्होंने व्हाइट पैंट स्टाइल की थी। बिना किसी हैवी एम्ब्रॉयडरी के वी नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स वाले सिंपल कुर्ते में आलिया की सादगी साफ नजर आ रही थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसलिए रणबीर ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया। आलिया का पूरा स्टाइल बहुत ही गजब का लग रहा था।