India News (इंडिया न्यूज़), Allu Arjun Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन की 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘पुष्पा 2’ कल यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब इस फिल्म के एक दिन पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस को झटका लगने वाला है। बताया जा रहा है कि फिल्म के नाइट शो कैंसिल कर दिए गए हैं। यहां जानें आखिर क्या है पूरा मामला।
फैंस को करना होगा अभी और इंतजार
आपको बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से एक दिन पहले खबर आ रही है कि फिल्म का 3डी वर्जन रिलीज नहीं किया जा रहा है। जी हां, मेकर्स ने फैसला किया है कि वो इस हफ्ते इसका 3डी वर्जन रिलीज नहीं करेंगे। यानी ‘पुष्पा 2’ एक हफ्ते बाद 13 दिसंबर को 3डी में रिलीज होगी और 5 दिसंबर को इसका 2डी वर्जन ही देखने को मिलेगा। इसके अलावा मेकर्स ने फैंस को एक और झटका देते हुए फैसला किया है कि 4 दिसंबर की रात को अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी वर्जन के शो नहीं दिखाए जाएंगे।
एडवांस बुकिंग ने कमाए इतने करोड़ों
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हुई थी। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ ने पूरी दुनिया में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलंगाना में हुई है। यहां फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 18.53 की कमाई की है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 8.14 करोड़ की बुकिंग हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है।
तबाही होने से बची धरती, दुनिया की इस जगह पर आसमान में फटा एस्टरॉयड, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर