India News (इंडिया न्यूज), Aman Verma Vandana Lalwani Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों के बीच अमन वर्मा और वंदना लालवानी के ब्रेकअप की खबरें भी आने लगीं। ये खबरें आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। जिसके बाद अब 53 वर्षीय एक्टर ने रिएक्ट किया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी वंदना ने भी इन खबरों पर अपनी सफाई दी। जिसके बाद इन खबरों को और बल मिल गया है।

अमन वर्मा ने तलाक पर कही बड़ी बात

फिल्म ‘बागबान’ में अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल प्ले करने वाले अमन वर्मा टीवी का बड़ा चेहरा हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा उन्होंने कई मशहूर शोज में काम किया है। ऐसे में जब पत्नी से अनबन और अलगाव की खबरें आईं तो फैंस हैरान रह गए। वहीं, इन खबरों को लेकर अमन वर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमन वर्मा से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चंद शब्दों में जवाब दिया। एक्टर ने कहा- ‘मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। अभी मैं यही कह सकता हूं।’

‘गॉसिप गर्ल’ स्टार मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने महज 39 उम्र में छोड़ दी दुनिया, एक्ट्रेस के मौत के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

क्या बोली पत्नी वंदना?

जहां अमन ने ये चंद शब्द कहे, वहीं दूसरी तरफ पत्नी वंदना लालवानी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया जिसे तलाक की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है। वंदना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘सत्य की जीत होगी।’ अमन वर्मा का जवाब और वंदना की पोस्ट तलाक की खबरों को और हवा दे रही है। हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक की खबरों पर खुलकर कुछ नहीं कहा है।

क्या है अलग होने की वजह?

अमन वर्मा और वंदना लालवानी की शादी को 9 साल हो चुके हैं। इन दोनों के रिश्ते में पिछले काफी समय से दिक्कतों की खबरें आ रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों ने परिवार बढ़ाने के बारे में भी सोचा लेकिन इनके रिश्ते में दूरियां इतनी बढ़ गई थीं कि आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

प्रयागराज महाकुंभ 2025 ने रच डाला बड़ा इतिहास! गिनीज बुक में अपने नाम किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड