India News(इंडिया न्यूज) Bollywood: अभिनेत्री अमीषा पटेल को साल 2000 में आई फिल्म कहो ना..प्यार है की कामयाबी के बाद बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल हुई। अमीषा ने गदर और बद्री जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अभिनेत्री अमीषा पटेल ने बताया कि इन हिट फिल्मों में काम करने के बाद उनके जमाने के एक्टर्स- ईशा देओल, करीना कपूर, और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स उनकी फिल्में छीन ले लेते थे उन्हें इस बात का पता भी नहीं चलता था। उन्होने कहा कि जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा उस समय मेरे साथ इंडस्ट्री में एंटर करने वाले लोगों में ज्यादातर सिर्फ प्रोड्यूसर्स या एक्टर्स के बच्चे ही थे।उस समय अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, ईशा देओल, फरदीन खान, ये लोग फिल्मों में करना शुरुआत ही कर रहे थे।
मैं कम बातें करती थी इस लिए मुझे घमंडी कहा गया
अमीषा ने बताया कि इंडस्ट्री में मैं आउटसाइडर थी और मैं साउथ बॉम्बे गर्ल भी थी। और साउथ बॉम्बे से होने का मतलब है की आपकी पढ़ाई बाहर से हुई है। ये भी एक बड़ी वजह थी कि लोग मुझसे हमेशा चिढ़ते थे। फिल्म के सेट पर मैंने कभी किसी एक्टर्स की बुराई नहीं की और न ही कभी मैं उन ग्रुप्स में शामिल होती थी मैं ज्यादातर खाली समय में किताबें पढ़ती थी इस वजह से मुझे घमंडी कहा गया।
मेरी सफलता किसी से नहीं देखी गई
इसके बाद अमीषा पटेल ने कहा कि जिन एक्टर्स ने उनके साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी उनसे मेरी कामयाबी देखी नहीं गई। साथ ही अमीषा ने बताया मैंने उस दौर में ऋतिक रोशन के साथ कहो ना..प्यार है फिल्म में काम किया था। ये फिल्म सुपरहिट रही इस फिल्म के बाद मैं और ऋतिक देश की धड़कन बन गए थे। फिर मैंने 2001 में गदर फिल्म में काम किया और फिर पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म बद्री में भी।
ये भी पढ़ें:- OMG 2 का टीजर हुआ रिलीज, आस्तिक और नास्तिक के बीच मतभेद पर है कहानी