India News (इंडिया न्यूज), Bollywood Turkey Relation: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। ऐसे में रूपाली गांगुली और विशाल मिश्रा जैसे कलाकारों ने तुर्की का बहिष्कार किया है। लेकिन बॉलीवुड में किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री या किसी भी फिल्म निर्माता ने तुर्की के खिलाफ मुंह खोलना जरूरी नहीं समझा। चलिए इसके पीछे की वजह बताते हैं।
तुर्की बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन में से एक है। तुर्की में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है, जिसमें सलमान खान से लेकर अभिषेक बच्चन तक की फिल्में शामिल हैं। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, दिल धड़कने दो, जब हैरी मेट सेजल, गुरु, रेस और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों की शूटिंग तुर्की में हुई है।
तुर्की सरकार से बॉलीवुड को मिलते हैं ये फायदे
बॉलीवुड फिल्म सितारों के तुर्की का विरोध न करने की एक वजह यह भी हो सकती है कि उन्हें इस देश में फिल्मों की शूटिंग करने से काफी फायदा मिलता है। दरअसल, तुर्की में सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं। ये नियम फिल्म के बजट को कम करने में मददगार हैं। तुर्की के सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय ने 2019 में नकद छूट कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके तहत अगर कोई विदेशी फिल्म निर्माता तुर्की में फिल्म की शूटिंग करता है, तो उसे वहां हुए खर्च का 30% तक रिफंड मिल सकता है।
नकद छूट कार्यक्रम में फिल्म शूटिंग लोकेशन का किराया, स्थानीय क्रू का वेतन, औजारों का किराया, आवास, आने-जाने के लिए वाहन का खर्च और पोस्ट-प्रोडक्शन सेवाएं शामिल हैं। बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों को इस योजना का काफी फायदा मिलता है।
तुर्की सरकार देती है वैट रिफंड
तुर्की में फिल्म शूटिंग के लिए परमिट की प्रक्रिया भी काफी आसान है। स्थानीय प्रशासन शूटिंग के दौरान सुरक्षा भी मुहैया कराता है। इसके अलावा तुर्की सरकार फिल्म निर्माण से जुड़ी कुछ सेवाओं और वस्तुओं पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में छूट देती है। इसके साथ ही विदेशी फिल्म निर्माता स्थानीय स्तर पर चुकाए गए वैट का रिफंड भी पा सकते हैं। उन्हें औजारों के किराए, स्टूडियो बुकिंग से लेकर प्रोडक्शन खर्च पर 18% तक वैट रिफंड मिल सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुटने पर आया पाकिस्तान, नाक रगड़ते हुए भारत से कर दी ऐसी मांग, मच गया बवाल
FWICE ने भी कहा- तुर्की में शूटिंग करने से बचें
वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज फेडरेशन (FWICE) ने भी भारतीय फिल्ममेकर्स से तुर्की को शूटिंग लोकेशन के तौर पर चुनने से बचने की अपील की है। FWICE ने यह अपील तुर्की के लगातार पाकिस्तान की तरफ झुकाव और भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ खड़े होने को लेकर की है।