India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur and Badshah: फिल्मी गलियारों में आए दिन सितारों के बीच डेटिंग की खबरें चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में भी एक डेटिंग रूमर सामने आया है। दरअसल, एक वीडियो की वजह से पूरे सोशल मीडिया पर कयास लगाया जाने लगा कि क्या एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रैपर-सिंगर बादशाह (Badshah) एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं? पूरे सोशल मीडिया पर मृणाल और बादशाह की ही चर्चा हो रही थी। लोग उनके रिश्ते के बारे में जानने के लिए बेताब थे। अब आखिरकार सिंगर ने खुद आकर मृणाल के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और साफ बता दिया है कि लोग गलत समझ रहें हैं। यानी कि मृणाल और बादशाह डेटिंग नहीं कर रहें हैं।
मृणाल को डेट नहीं कर रहे बादशाह
आपको बता दें कि बादशाह ने 14 नवंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया है कि इंटरनेट पर चल रहीं खबरें झूठी हैं। उन्होंने भले ही मृणाल ठाकुर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके पोस्ट से ये क्लियर है कि वो अपने डेटिंग खबरों पर बात कर रहें हैं। बादशाह ने लिखा, “डियर इंटरनेट, आपको फिर से निराश करने के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन जैसा आप सोच रहें हैं वैसा नहीं है।” इसके साथ बादशाह ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई है।
इससे पहले भी बादशाह ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है।”
मृणाल का हाथ थामे नजर आए थे बादशाह
दरअसल, 11 नवंबर 2023 को शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में मृणाल ठाकुर और बादशाह भी शामिल हुए थे। दोनों को एक साथ पार्टी से निकलते हुए देखा गया था। इसके अलावा पार्टी से निकलते वक्त मृणाल और बादशाह ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था। इसके बाद मृणाल अपनी कार में बैठकर चली गई थीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उनके रिलेशनशिप के कयास लगा रहे थे।
मृणाल ठाकुर और बादशाह का वर्कफ्रंट
मृणाल ठाकुर को हाल ही में ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘पिप्पा’ में देखा गया, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं, बादशाह एमटीवी शो ‘हसल 3.0’ जज कर रहें हैं।
Read Also:
- The Kapil Sharma Show का नया प्रोमो हुआ जारी, अब टीवी पर नहीं बल्कि यहां हसांएगे कपिल शर्मा (indianews.in)
- Children’s Day 2023: बाल दिवस पर Ajay Devgn ने अपने बेटे के लिए किया खास पोस्ट, युग पर लुटाया प्यार (indianews.in)
- दिवाली पार्टी में देसी अंदाज में पहुंचीं Priyanka Chopra, परिवार वाले भी ट्रेडिशनल लुक में आए नजर (indianews.in)