India News (इंडिया न्यूज़), Natasa Stankovic Post: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर इन दिनों अच्छी खबरें नहीं आ रहीं है। पहले उनकी टीम खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हुई और अब उनके तलाक को लेकर खबरें सामने आ रहीं हैं। दरअसल, हार्दिक और उनकी एक्ट्रेस वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के बीच अनबन की खबरें आ रहीं हैं। ये रूमर्स तब सामने आए, जब नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से हार्दिक का सरनेम हटा दिया। अब इन खबरों के बीच नताशा ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया है।
नताशा स्टानकोविक ने तलाक की खबरो के बीच शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें कि नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि नताशा, हार्दिक की प्रॉपर्टी से बड़ा हिस्सा लेकर जाएंगी। हालांकि, इन खबरों पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है। इस बीच नताशा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है।
नताशा स्टानकोविक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें से एक में वो खुद को पैम्पर करती नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य में वह जिम में खुद की सेहत बनाती दिखाई दे रहीं हैं।
साथ ही एक क्लिप में नताशा ट्रेडमिल पर वॉक कर रहीं हैं। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट और शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, “कोई है जिसे तनाव से मुक्ति मिलने वाली है।”
लंबे समय से साथ नहीं दिखे हार्दिक-नताशा
हार्दिक पांड्या और नताशा लंबे समय से साथ नहीं दिखे। इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को इनकी साथ की फोटो आई थी। इसके बाद एक फंक्शन के वीडियो में दोनों साथ दिखे थे। हालांकि इस बार नताशा IPL 2024 में भी हार्दिक को चीयर करने स्टेडियम भी नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि लंबे समय से दोनों साथ नजर नहीं आए। अब दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।