India News (इंडिया न्यूज), Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान कैंसर की स्टेज तीन से गुजर रही हैं। एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। हर बार उन्होंने फैन्स से दुआ करने की गुजारिश भी की। कैंसर से इस जंग के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर दो ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैन्स भावुक हो रहे हैं। इसी साल जून में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने म्यूकोसाइटिस और न्यूरोपैथिक पेन जैसे साइड इफेक्ट्स का भी जिक्र किया था।
हिना खान की इन 2 तस्वीरों ने लोगों को किया भावुक
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को मोटिवेट करती रहती हैं, हाल ही में उन्होंने दो ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैन्स एक बार फिर उन्हें बहादुर और शेरनी कह रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अस्पताल के कॉरिडोर में खड़ी नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में ब्लड बैग नजर आ रहा है। वहीं दूसरे हाथ में यूरिन बैग नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘रोशनी की ओर मेरे कदम और मैं ठीक होने के लिए इस गलियारे से गुजर रही हूं… एक-एक कदम।’ इसके साथ ही लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने की उनकी हौसला अफजाई
अभिनेत्री के इस पोस्ट पर न सिर्फ उनके दोस्त बल्कि फैंस भी उनके लिए कमेंट कर रहे हैं और उन्हें ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल’ कह रहे हैं। एक ने कहा है- ‘मेरा दिल बहुत दुखी है। चिंता मत करो। मुझे यकीन है कि तुम जरूर वापसी करोगी। माय स्ट्रांग गर्ल’ .इस तरह के कई कमेंट हैं, जो हिना खान की हौसला अफजाई कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, तुम शेर खान हो, इसे कोई कैसे भूल सकता है। एक अन्य ने लिखा- अल्लाह मेरी दुआ जरूर कबूल करेगा और तुम कैंसर को हराओगी।