India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और बीती रात उसने सीजफायर का उल्लंघन किया। ऐसे में हर कोई देश की सेना की बहादुरी को सलाम कर रहा है और उसका हौसला बढ़ा रहा है। कई बॉलीवुड सितारे भी लगातार सेना के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। लेकिन इस बीच सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खामोश थे। उन्होंने पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक किसी भी विषय पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। जिस पर हर कोई सवाल उठा रहा था।

बिग बी ने लिखा ये पोस्ट

अब आखिरकार अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर पहली बार बात की है। बिग बी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। पहलगाम हमले के करीब 20 दिन और ऑपरेशन सिंदूर के करीब पांच दिन बाद अमिताभ बच्चन ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने इस मामले में पहली बार एक्स पर पोस्ट करते हुए सेना को सलाम किया है और आतंकियों पर निशाना साधा है। बिग बी ने इस पोस्ट में अपने बाबू जी यानी हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियों का भी जिक्र किया है।

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर करवाकर Trump के हौसले हुए बुलंद, कश्मीर को लेकर ठोक दिया बड़ा दावा, पूरी दुनिया के उड़े होश

अपने पोस्ट में किया ये जिक्र

बिग बी ने अपने पोस्ट में पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा उनका धर्म पूछने और फिर गोली मारने की घटना का जिक्र किया और लिखा, ‘छुट्टियां मनाते समय उस राक्षस ने मासूम दंपत्ति को घसीटकर बाहर निकाला, पति को नंगा किया और अपना कर्तव्य पूरा करने के बाद उसे गोली मारना शुरू कर दिया। पत्नी के घुटनों पर गिरकर पति को न मारने की विनती करने के बाद भी उस कायर राक्षस ने उसके पति को बड़ी बेरहमी से गोली मार दी और पत्नी को विधवा बना दिया। जब पत्नी ने कहा कि मुझे भी मार दो। राक्षस ने कहा नहीं तुम जाकर बताओ ‘…’। मुझे पूज्य बाबूजी की एक कविता की एक पंक्ति याद आ गई जो एक बेटी की मानसिक स्थिति पर थी।

यूजर्स ने किया ट्रोल

हालांकि, अमिताभ बच्चन के इतने दिनों के बाद प्रतिक्रिया पर यूजर्स भड़क उठे। लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ यूजर्स ने कहा कि उनका रिएक्शन लोगों के दबाव में दिया गया था। वहीं कई यूजर्स ने कहा कि ‘बहुत देर से आए दयालू।’

Operation Sindoor पर भाजपा-कांग्रेस के बीच इस वजह से शुरू हुई बहस, पवन खेड़ा ने पूछा- अब विपक्ष का साथ नहीं चाहिए क्या?