India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan Cryptic Post: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को उलझा देते हैं। सोशल मीडिया पर वो कुछ न कुछ क्रिप्टिक शेयर करते रहते हैं , जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसने यूजर्स को कंफ्यूजन में डाल दिया। पूरा मामला अभिषेक बच्चन की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से जुड़ा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस जूनियर बच्चन की तारीफ करने लगे। ऐसे में अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अभिषेक के फैंस द्वारा की गई तारीफों को अपने एक्स हैंडल से री-पोस्ट किया।

अमिताभ ने शेयर किया फैन का पोस्ट

एक पोस्ट के साथ बिग बी ने लिखा, ‘इस प्यारी सी शख्सियत के लिए ढेर सारी दुआएं और प्यार’, वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भइयू…दुआएं’। अमिताभ की यह भावनात्मक प्रतिक्रिया कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई। उन्होंने अभिषेक और अमिताभ दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आरोप लगे कि ये सब अभिषेक की पीआर टीम का काम है, जिसे बिग बी प्रमोट कर रहे हैं।

ट्रंप से बवाल के बाद भगवान राम की शरण में Elon Musk का परिवार, पिता को अयोध्या भेजकर करवाएंगे ये काम, जानें 5 दिनों तक क्या होने वाला है?

ट्रोलर्स को बिग बी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अनुमान के मुताबिक शायद इसी के जवाब में ट्रोल्स को निशाना बनाते हुए, अमिताभ बच्चन ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा, ‘अहहा ! बिना मांगे PR हो गया !!’ उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस को और तेज कर दिया। कुछ लोगों ने इसे तंज के रूप में लिया, जबकि कुछ ने इसे पुराने पोस्ट्स से जोड़ते हुए इसे बिग बी की शैली बताया।

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस पोस्ट पर कमैंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘सर, PR या प्यार?’ तो दूसरे ने तंज कसा, ‘फोकट की तो आदत होती है तुम लोगों को, जूनियर बी अकेला थोड़ी है फिल्म में…’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन्हीं हरकतों से फॉलोवर्स कम हो रहे हैं।’ वहीं, कुछ यूजर्स अमिताभ की शैली की सराहना करते भी नजर आए। एक ने कहा, ‘ये सब आपकी खामोशी का असर है।’

‘लड़कियां सप्लाई करता है मेरा पति’…तेज प्रताप छोड़िए बड़े कांडी निकले 3 नेता, पत्नियों ने खोली पोल तो नप गया पूरा खानदान