India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan Income: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है, लेकिन इस बार उनकी उपलब्धि सिनेमा जगत में नहीं, बल्कि वित्तीय क्षेत्र में रही है। 82 साल की उम्र में भी बिग बी न सिर्फ खूब कमाई कर रहे हैं, बल्कि देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर बनकर उभरे हैं। उन्होंने 120 करोड़ रुपये टैक्स देकर इस मामले में शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है।
350 करोड़ की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में अमिताभ बच्चन की कुल आय 350 करोड़ रुपये थी। इस पर उन्होंने 120 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया। उनका एडवांस टैक्स भुगतान 15 मार्च 2025 को हुआ, जिसमें उन्होंने 52.5 करोड़ रुपये जमा किए। पिछले साल तक शाहरुख खान देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने 92 करोड़ रुपए टैक्स भरा था। लेकिन इस साल अमिताभ बच्चन ने 30% से ज्यादा टैक्स देकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
हर साल बढ़ती जा रही आय
अमिताभ बच्चन कई स्रोतों से कमाई करते हैं। फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से उनकी मोटी कमाई होती है। उनकी लगातार सफलता और लोकप्रियता ने उन्हें इस उम्र में भी बॉलीवुड का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर बनाए रखा है।
पिछले साल से 69% ज्यादा टैक्स भरा
पिछले वित्त वर्ष में अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपए टैक्स भरा था, लेकिन इस साल उनकी टैक्स देनदारी में 69% का इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में शाहरुख खान (92 करोड़ रुपए), थलपति विजय (80 करोड़ रुपए) और सलमान खान (75 करोड़ रुपए) भी शामिल हैं।
समय पर टैक्स भरने की आदत
आमतौर पर बॉलीवुड में बड़े सितारे टैक्स को लेकर गंभीर रहते हैं, लेकिन इसमें अमिताभ बच्चन का नाम सबसे पहले आता है। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, बिग बी अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को लेकर बहुत अनुशासित हैं और हमेशा समय पर अपना टैक्स भरते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार ने न केवल फिल्मों में बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर भी मिसाल कायम की है। उनकी ईमानदारी और अनुशासन नए कलाकारों के लिए प्रेरणा है।