India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Remake of Hollywood Films, मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर अपनी फिल्मों के लिए हॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक से प्रेरणा लेते हैं और उनपर आधारित फिल्में बनाते हैं। हॉलीवुड के अलग-अलग किरदारों, कहानियों, स्क्रिप्ट, डायलॉग ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को प्रभावित किया है। बता दें कि हमारे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करीब तीन दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज करते आ रहें हैं। वो अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में लोग उनकी एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी के अंदाज के कायल हो जाते हैं। आपको बता दें कि उनकी भी कुछ फिल्में हॉलीवुड से प्रेरित हैं।
बागबान
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में थे। यह इमोशनल फिल्म हॉलीवुड फिल्म Make Way for Tomorrow का रीमेक थी, जिसे अन्य कई भाषाओं में भी बनाया गया था। फिल्म में सलमान खान और महिमा चौधरी भी थे।
मोहब्बतें
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर मोहब्बतें अपने जमाने के महंगी फिल्मों में गिनी जाती है। यह फिल्म Dead Poets Society का रीमेक थी। इस फिल्म से उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झिंगयानी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
पा
आर बाल्की की फिल्म पा हॉलीवुड फिल्म Jack से प्रेरित थी, जो 1996 में रिलीज हुई थी। पा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन लीड रोल में थे। यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित थी, जहां बेटा प्रोजेरिया नाम की जेनेटिक बीमारी से पीड़ित था। फिल्म में अभिषेक बच्चन और विद्या बालन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पिता और मां के रोल में नजर आए थे।
ब्लैक
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर ब्लैक फिल्म काफी हद तक हॉलीवुड मूवी The Miracle Worker पर आधारित थी। यह फिल्म दिव्यांग एकेडमिक एक्टिविस्ट हेलन केलर की जिंदगी पर बनी थी। इस फिल्म में अमिताभ, रानी के टीचर की भूमिका में थे, जिनकी मदद से रानी पढ़ कर अपना ग्रेजुएशन पूरा करती हैं।
अग्निपथ
अमिताभ बच्चन की अग्निपथ को हॉलीवुड फिल्म Scarface को अनऑफिशियल रीमेक कहा जाता है। 1990 में आई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, माधवी और डैनी डैनजोंग्पा भी थे। यह फिल्म एक गैंगस्टर के बारे में थी, जो अपने परिवार की खोई इज्जत पाने के लिए दुश्मनों से बदला लेता है।